Upcoming Films in November 2025: नवंबर 2025 बॉलीवुड के लिए धमाकेदार महीना साबित होने वाला है. इस महीने बड़े पर्दे पर ऐसे कई शानदार फिल्में आने वाली हैं,जिनमें जबरदस्त एक्शन, रोमांस और तगड़ी कहानी का धमाकेदार तड़का लगेगा.
)
तो चलिए आपको बताते हैं कि नवंबर में कौन सी फिल्में थिएटर में दस्तक देने वाली हैं.
)
फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' लगातार सुर्खियों में बनी हुई है.ये मूवी 120 भारतीय सैनिकों की बहादुरी की कहानी दिखाती है,जिन्होंने 3000 चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. रजनीश घई के डायरेक्शन में बनी 120 बहादुर अब तक के सबसे बड़े पैमाने पर बनाई गई वॉर फिल्मों के से एक मानी जा रही है. इसमें जबरदस्त एक्शन सीन के साथ असली सैन्य माहौल भी दिखाया गया है.
)
फिल्म 'हक' में यामी गौतम धर और इमरान हाशमी एक साथ नजर आने वाले हैं, जो एक दमदार कोर्टरूम ड्रामा है. ये फिल्म सुप्रीम कोर्ट के मशहूर केस मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम से इंस्पायर है. इसकी कहानी एक ऐसी औरत की है जो न्याय के लिए लड़ाई लड़ती है, जो सेक्शन 125 के तहत अपने हक के लिए खड़ी होती है. यामी इसमें एक हिम्मती मां का निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी एक तेज-तर्रार वकील के रूप में नजर आएंगे जो उनका केस लड़ते हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन सुपर्ण एस वर्मा ने किया है.
)
रोमांटिक कॉमेडी 'दे दे प्यार दे' एक बार फिर लौट आई है, जहां अजय देवगन एक बार फिर अशोक मेहरा के मजेदार किरदार में नजर आएंगे. उनके साथ इस बार रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन भी शामिल हैं, जो नई केमिस्ट्री और ढेर सारी हंसी लेकर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसे लव रंजन ने प्रोड्यूस किया है. सीक्वल में भी अजय देवगन का वही खास अंदाज देखने को मिलेगा.
)
विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के साथ फिल्म गुस्ताख इश्क – कुछ पहले जैसा में प्यार एक बार फिर परदे पर लौट आया है. पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की फीकी पड़ती कोठियों के बीच सेट यह कहानी प्यार, तड़प और अधूरी भावनाओं को खूबसूरती से दिखाती है. फिल्म का डायरेक्शन विभु पुरी ने किया है.
)
फिल्म 'तेरे इश्क में' में धनुष और कृति सेनन पहली बार साथ नजर आने वाले हैं, जिसे आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया . यह फिल्म रांझणा की अगली कड़ी मानी जा रही है, जो प्यार में दीवानगी, जुनून और दर्द को उसके सबसे असल रूप में दिखाती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़