थोड़ा और घिसिए पुराना फोन! 15 दिन में लॉन्च होंगे ये 5 फोन, ये वाला तो लड़कियों के दिलों पर गिराएगा बिजलियां

Upcoming Smartphones Next Week: इस महीने यानी सितंबर में iPhone 15 सीरीज सुर्खियां बटौर रहा है. अगर आप सोच रहे हैं कि अब कोई लॉन्च इवेंट नहीं है तो यह गलत है. आने वाले हफ्ते में 5 ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं, जिसका आपको जरूर इंतजार करना चाहिए. आने वाले हफ्ते में Honor, Motorola, Redmi, Vivo और Tecno के स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं. इसमें से दो फोल्ड फोन हैं. दो फोन चीन में, एक सिंगापुर में और बाकी दो फोन भारत में लॉन्च होंगे...

मोहित चतुर्वेदी Fri, 15 Sep 2023-3:32 pm,
1/5

Honor Purse V

Honor Purse V को IFA 2023 में एक कॉन्सेप्ट फोन के रूप में पेश किया गया था. अब कंपनी ने पुष्टि की है कि फोन 19 सितंबर को चीन में लॉन्च हो जाएगा. फोन का डिजाइन काफी शानदार है और पर्स की तरह नजर आता है. यह फोन लड़कियों को बहुत पसंद आने वाला है.

2/5

Motorola Edge 40 Neo

Motorola Edge 40 Neo भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होने वाला है. फोन पहले ही यूरोप में लॉन्च हो चुका है. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा, जो मीडियाटेक डाइमेंशन 7030 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन 6.5-इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा. 

3/5

Redmi Note 13 Series

Redmi Note 13 Series को चीन में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने पुष्टि की है कि वो 21 सितंबर को पेश कर देगा. सीरीज में तीन मॉडल्स (Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro+) आएंगे. 

4/5

Vivo T2 Pro 5G

भारत में 22 सितंबर को इस फोन को लॉन्च किया जाएगा. टीजर और लीक के अनुसार, फोन एक रीब्रांडेड iQOO Z7 Pro है. फोन 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 66W चार्जिंग सपोर्ट और बहुत कुछ के साथ आएगा.

5/5

Tecno Phantom V Flip

Tecno Phantom V Flip 22 सितंबर को सिंगापुर में लॉन्च होने वाला है. इसके डिजाइन को खूब पसंद किया जा रहा है. फोन 6.75-इंच का डिस्प्ले, 64MP मुख्य कैमरा और 45W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link