ऑनलाइन पढ़ाई करनी हो या फिर मूवी देखनी हो डेटा की जरूरत पड़ती ही है. अगर मोबाइल डेटा जल्दी खत्म हो जाए पूरा दिन काटना मुश्किल हो जाता है. इसी वजह से दोबारा इंटरनेट का रिचार्ज करवाना पड़ता है.
कई बार ऐसा होता है कि Reels देखते-देखते कब समय निकल गया और डेटा लिमिट भी पूरी हो गई इस बारे में पता ही नहीं चलता है. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अपने स्मार्टफोन में एक सेटिंग को ऑन करने के बाद आप डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं. ऐसा करने से ना केवल आपका डेटा बचेगा बल्कि समय भी फिजूल खर्च होने से बच सकता हैं.
स्मार्टफोन में डेटा सेव करने के लिए सबसे पहले अपने फोन में Setting पर जाएं.ऊपर की ओर सर्च बार में warning या limit लिखकर सर्च करें. इसके बाद data warning and limit का ऑप्शन शो हो जाएगा.
इसके बाद आप इस ऑप्शन पर टैप कर के डेटा लिमीट सेट कर सकते हैं. आप चाहें तो डेटा लिमिट 500Mb या 1GB भी सेट कर सकते हैं. अधिकतम 5GB तक डेटा लिमिट सेट की जा सकती है. हालांकि अलग-अलग स्मार्टफोन मॉडल के मुताबिक अलग-अलग डेटा लिमिट सेट करने का ऑप्शन शो हो सकता है. इसके अलावा डेटा को सेव करने के लिए आप डेटा सेवर या लो डेटा मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़