Advertisement
trendingPhotos2963210
Hindi NewsPhotosरेलवे कोच है या 5 स्‍टार होटल? सामने आई वंदे भारत स्‍लीपर कोच की झलक; देखकर भन्‍ना जाएगा द‍िमाग
photoDetails1hindi

रेलवे कोच है या 5 स्‍टार होटल? सामने आई वंदे भारत स्‍लीपर कोच की झलक; देखकर भन्‍ना जाएगा द‍िमाग

Vande Bharat Sleeper Train: भारतीय रेलवे के करोड़ों यात्र‍ियों को वंदे भारत स्‍लीपर ट्रेन चलने का इंतजार है. रेलवे की तरफ से इस ट्रेन को जल्‍द शुरू करने की तैयारी चल रही है. पहली ट्रेन का ट्रायल रन पूरा हो चुका है. लेक‍िन इसके साथ वाली दूसरी ट्रेन भी जल्‍द तैयार होने वाली है. पहली ट्रेन नई दिल्ली-श्रीनगर रूट पर 180 किमी / घंटा की रफ्तार से चलेगी.

1/6

नई दिल्ली में आयोजित इंटरनेशनल रेलवे इक्‍व‍िटपमेंट प्रदर्शनी (IREE 2025) में भारत-रूस की ज्‍वाइंट वेंचर कंपनी काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का ड‍िजाइन पेश क‍िया है. यह ट्रेन यात्रियों को नाइट जर्नी के दौरान लंबी यात्रा में आरामदायक सफर की सुविधा देगी.

2/6

काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस की तरफ से फर्स्ट एसी के चार-बर्थ वाले कोच का ड‍िजाइन द‍िखाया गया. यह कोच आरामदायक और ज्‍यादा ओपन है. अपर बर्थ तक पहुंचने के ल‍िए इसमें बहुत ही शानदार सीढ़‍ियां दी गईं हैं. सुव‍िधाओं की बात करें तो हर सीट पर USB पोर्ट, पर्सनल रीडिंग लाइट और स्मार्ट स्टोरेज है.

3/6

सीढ़ी के नीचे छोटी जगह क‍िताब रखने के ल‍िए, फोन या घड़ी रखने के लिए दी गई है. काइनेट रेलवे सॉल्यूशंस रूस की कंपनी TMH और भारत की रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) का ज्‍वाइंट वेंचर है. इसे रेलवे के लिए 120 वंदे भारत स्लीपर ट्रेन (1920 कोच) बनाने और मेंटीनेंस की ज‍िम्‍मेदारी म‍िली है.

4/6

लातूर में मराठवाड़ा रेल कोच फैक्ट्री को मॉर्डन बनाया जा रहा है और साल 2025 के अंत तक प्रोडक्‍शन शुरू होगा. कंपनी जून 2026 में पहला प्रोटोटाइप पेश करेगी.

5/6

रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्णव ने बताया कि दो वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें एक साथ शुरू होंगी. दूसरी ट्रेन पूरी तरह तैयार होने के बाद लॉन्च होगा. पहली ट्रेन जनवरी 2026 में शुरू की जा सकती है.

6/6

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी कोच होंगे. इसमें राजधानी ट्रेन जैसी सुविधाएं म‍िलेंगी. यह ट्रेन तेज, सुरक्षित और आधुनिक होगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़