Advertisement
trendingPhotos2689439
photoDetails1hindi

घर में भूलकर भी ना रखें पुरानी हो चुकी ये 5 चीजें, होगा भयानक आर्थिक संकट

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी हर एक चीज शुभ और अशुभ प्रभाव डालता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर की हर चीज से एक प्रकार की ऊर्जा निलकती है. वास्तु में एनर्जी को दो हिस्सों में बांटा गया है- सकारात्मक और नकारात्मक. वास्तु के मुताबिक, कुछ चीजें ऐसी हैं जो निगेटिव एनर्जी उप्तन्न करती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में रखी कुछ पुरानी चीजें वास्तु दोष उत्पन्न कर सकती है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि घर में रखी वो कौन-कौन सी चीजें घर की खुशहाली में बाधा बनती हैं. आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में जिन्हें घर से तुरंत बाहर  कर देना चाहिए. 

पुराने अखबार

1/5
पुराने अखबार

वास्तु शास्‍त्र के अनुसार, घर में पुराने अखबार को इकट्ठा करना शुभ नहीं है. कहा जाता है कि घर में रखे पुराने अखबार निगेटिव एनर्जी पैदा कर सकते हैं. पुराने अखबारों का वास्तु दोष परिवार में अनावश्यक कलह-विवाद पैदा सकता है. इसलिए समय रहते घर से पुराने अखबारों को निकाल दें.

पुराने बंद पड़े ताले

2/5
पुराने बंद पड़े ताले

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पड़े पुराने तालों को रखना बहुत अशुभ है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि जो ताले इस्तेमाल में नहीं आते हैं या फिर खराब पड़े हैं उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए. वास्तु एक्सपर्ट बताते हैं कि बंद पड़े ताले किस्मत को बंद कर सकते हैं और आपकी तरक्की के रास्ते बंद पड़ जाते हैं.

बंद पड़ी घड़ियां

3/5
बंद पड़ी घड़ियां

चलती हुई घड़ी कालचक्र को दर्शाती है. जबकि, बंद पड़ी घड़ी निगेटिव एनर्जी उत्पन्न करती है. साथ ही बंद पड़ी घड़ियां कार्यों में रुकावट पैदा करती हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी बंद पड़ी घड़ियां हैं तो उसे तुरंत सही करा लें. मान्यता है कि बंद पड़ी घड़ियां आपका अच्‍छा समय आने ही नहीं देती हैं. इसलिए घर में बंद पड़ी घड़ियों को लेकर हमेशा सतर्क रहें.

खराब हो चुके जूते-चप्‍पल

4/5
खराब हो चुके जूते-चप्‍पल

वास्तु शास्त्र के अनुसार, खराब हो चुके जूते-चप्पलों को घर में रखना बहुत अशुभ है. शास्त्रों की मानें तो घर खराब जूतों का होना जीवन के संघर्षों को दर्शाता है. ऐसे में खराब हो चुके जूते-चप्पलों को शनिवार के दिन फेंक देना चाहिए. ऐसा करने से शनि का प्रकोप कम होता है. 

पुराने-फटे कपड़े

5/5
पुराने-फटे कपड़े

वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक, कपड़ों का कनेक्शन भाग्य से होता है. ऐसे में हमे कभी भी घर में ऐसा कपड़े नहीं रखने चाहिए जो फटे-पुराने हों. कहा जाता है कि फटे-पुराने करियर और रोजगार में बार-बार परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;