Advertisement
trendingPhotos2769686
photoDetails1hindi

इस दिशा में तिजोरी की चाबी रखना सबसे शुभ, नहीं होते बेवजह के खर्चे, बढ़ता ही रहता है धन

Key Vastu Tips: वास्‍तु शास्‍त्र में तिजोरी से लेकर घर-गाड़ी की चाबियां रखने तक की सही दिशा और स्‍थान बताया गया है. यदि इस नियम का पालन करें तो खर्च काबू में रहते हैं.

1/5

Vastu Shastra for Key Holder: वास्‍तु शास्‍त्र में घर के हर कमरे, किचन, बाथरूम की सही दिशा के साथ-साथ चीजें रखने की सही दिशा और स्‍थान भी बताया गया है. इसमें घर, गाड़ी और तिजोरी की चाबी भी शामिल है. अगर आप चाबियां ऐसे कहीं भी रख देते हैं तो आपकी यह बुरी आदत आपको बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

नकारात्‍मक ऊर्जा

2/5
नकारात्‍मक ऊर्जा

चाबियां लोहे, पीतल जैसी धातुओं से बनी होती हैं. ऐसे में चाबियां कहीं भी रख देने से घर में नकारात्‍मक ऊर्जा बढ़ती है. जो कई तरह की समस्‍याएं बढ़ाती है.

यहां ना रखें चाबियां

3/5
यहां ना रखें चाबियां

घर-गाड़ी या तिजोरी की चाबी को कभी भी ड्राइंग रूम, पूजा रूम और किचन में रखने की गलती ना करें. ऐसा करना वास्‍तु के अनुसार गलत होता है. जिससे तरक्‍की में बाधाएं आती हैं, खर्च बढ़ता है, घर में पैसा नहीं टिकता है.

चाबी रखने का सही स्‍थान

4/5
चाबी रखने का सही स्‍थान

चाबियां रखने के लिए हमेशा लकड़ी के होल्‍डर का इस्‍तेमाल करें. साथ ही की होल्‍डर को घर की लॉबी की पश्चिम दिशा में रखना सबसे उत्‍तम होता है.

की-होल्‍डर रखने की दिशा

5/5
की-होल्‍डर रखने की दिशा

घर में की-होल्‍डर कमरे के उत्तर या पूर्व कोने में होना चाहिए. वहीं तिजोरी की चाबी रखने के लिए दक्षिण-पश्चिम दिशा को सबसे शुभ माना गया है. यहां तिजोरी की चाबी रखने से बेवजह के खर्चों पर लगाम लगती है. साथ ही तिजोरी में धन बढ़ता जाता है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;