Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए हैं, जो जातक को अमीर बना देते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. जानिए वास्तु में बताया गया मटके का उपाय.
Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए हैं, जो जातक को अमीर बना देते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से घर में कभी धन की कमी नहीं होती है. जानिए वास्तु में बताया गया मटके का उपाय.
मिट्टी के मटके का पानी ठंडा और शुद्ध रहता है. मटके का पानी पीना स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है. साथ ही मटका घर में धन भी बढ़ाता है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में मटका रखने से सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब धन-दौलत देती हैं. घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा में मटका रखने से वरूण देव का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. पूर्व दिशा में भी मिट्टी का घड़ा रखना शुभ होता है. इससे आर्थिक स्थिति में तेजी से सुधार होता है. घर में सुख-समृद्धि बढ़ती है.
मिट्टी के काले घड़े में पानी भरकर रखने से राहु और शनि के बुरे प्रभाव से निजात मिलती है. घर को बुरी नजर नहीं लगती है और नकारात्मकता दूर रहती है.
ध्यान रहे कि घर में कभी भी टूटा या दरार पड़ा मटका ना रखें. ना ही ऐसा मटका रखें जो दिखने में बेहद पुराना या बदरंग हो चुका हो. अच्छी स्थिति वाला मटका रखें. साथ ही उसकी ऊपरी सतह पर नमक रगड़ कर साफ करते रहें.
यदि रोज शाम को मिट्टी के घड़े के पास एक दीपक भी जला दें तो यह बहुत शुभ फलदायी होता है. इससे लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़