वेलवेट पहनकर सर्दियों में बन जाएं हुस्न परी, इन मखमली कपड़ों को तुरंत खरीद लाएं
Velvet Clothes For Winter: `वेलवेट` जिसे `मखमल` भी कहते हैं. ये हल्के बुनाई के रोयेंदार रेशमी कपड़ा होता है. पहले के वक्त में लोग इसे सामाजिक, धार्मिक और राजकीय अवसरों पर पहना करते थे. लेकिन आज इस कपड़े को किसी भी ऑकेजन पर पहन सकते हैं. खासतौर पर महिलाओं के लिए वेलवेट कपड़े में बाजार में इतने सारे ऑप्शन हैं कि इनको सेलेक्ट करने में मुश्किलें आ जाती है. इसमें इतनी सुंदर एम्ब्रोइडरी की जाती है कि आप इन्हें शादियों पर भी वियर कर सकती हैं.
वेलवेट कोट
महिलाएं इसे वेडिंग में अपनी मैन अट्रैक्शन बना सकती हैं. इसमें रंग बिरंगे कलरों से बहुत खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी की जाती है. आप इसे प्लाजो, साड़ी, जींस के साथ पहन कप लुक को शानदार बना सकती है. इसको मुलायम और मोटा कपड़ा गर्म रखने में मदद करेगा.
वेलवेट वेस्टर्न ड्रेस
वेलवेट में कई तरह की वेस्टर्न ड्रेस भी मिलती हैं. ये आपको कट, फुल स्लीव्स दोनो में यूनिक डिजाइन में मिलती हैं. अपने फंक्शन के हिसाब से इसे परचेज कर सकती हैं. ये लुक को स्टाइलिश और फैशनेबल बना देगी.
वेलवेट साड़ी
कई बार सिर्फ साड़ी के पल्लू में वेलवेट लगा होता है, तो कई बार पूरी की पूरी साड़ी ही वेलवेट की होती है. फुली रेडी होने के बाद जो वेलवेट साड़ी का लुक आता है, वो बेहद शानदार लगता है. ऐसी साड़ियों पर ज्यादातर चौड़े बॉर्डर का वर्क हुआ होता है, जो साड़ी को अच्छे से कवर करता है.
वेलवेट शॉल
वेलवेट की शॉल में हेवी एम्ब्रॉयडरी हुई होती है. आप इसे साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं, इसमें सिंपल और हेवी दोनों तरह की शॉल बाजार में मिल जाती है. अगर साड़ी भारी है तो अपने लुक को क्लासी बनाने के लिए सादा और चौड़े बॉर्डर की शॉल पहन कर ऑकेजन को अटेंड कर सकती हैं.
वेलवेट सूट
वेलवेट सूट मार्केट में नार्मल, पाकिस्तानी पैटर्न में बेहद एलिगेंट और यूनिक डिजाइन में बहुत रीजनेबल प्राइस में मिल जाएंगे. अगर आप साड़ी या गाउन जैसा हेवी कपड़ा नहीं पहनना चाहती तो आप इसे ट्राई कर सकती हैं.