Advertisement
trendingPhotos2681203
photoDetails1hindi

हिंदी सिनेमा के वो नायक, जिन्होंने दी कई हिट फिल्में, फिर भी नहीं मिली पहचान, आज बेटा है बड़ा डायरेक्टर; पीछे छोड़ गए करोड़ों की नेटवर्थ

Guess This Bollywood Veteran Actor: हिंदी सिनेमा के ऐसे कई सितारे रहे हैं, जिन्होंने दशकों तक इंडस्ट्री से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज किया. आज हम आपको उन्हीं में से एक ऐसे नायक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने दौर में बतौर हीरो कई हिट फिल्मों में काम तो किया, लेकिन कभी वो पहचान हासिल नहीं कर पाए, जिसकी उम्मीद में उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका चार पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रहा है, लेकिन दुखी की बात ये है कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे. 

नहीं रहे बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता

1/5
नहीं रहे बॉलीवुड के ये दिग्गज अभिनेता

आज हम हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने समय में कई हिट फिल्मों में काम किया, लेकिन वो पहचान नहीं बना सके, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. उनका परिवार 4 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा रहा, लेकिन उनके लिए सफर आसान नहीं रहा. उन्होंने कड़ी मेहनत की, मगर वो स्टारडम नहीं मिला, जिसकी चाह में उन्होंने सिनेमा में कदम रखा था. दुख की बात ये है कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे. चलिए बताते हैं आपको उनके सफर और पर्सनल लाइफ के बारे में. 

कौन थे ये बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता?

2/5
कौन थे ये बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता?

हम यहां 22 नवंबर 1941 को कानपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मे देब मुखर्जी की बात कर रहे हैं. 14 मार्च 2025 को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली और उसी दिन उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस मौके पर काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, ऋतिक रोशन, सिद्धार्थ मल्होत्रा, आदित्य चोपड़ा, अयान मुखर्जी सहित कई फिल्मी सितारे शामिल हुए. उनका यूं चले जाना बॉलीवुड के लिए एक बड़ी क्षति है. वे मशहूर मुखर्जी-सामर्थ परिवार से ताल्लुक रखते थे. 

4 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री से रहा संबंध

3/5
4 पीढ़ियों से फिल्म इंडस्ट्री से रहा संबंध

देब मुखर्जी के पिता सशाधर मुखर्जी फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक थे और उनकी मां सतीदेवी, फेमस एक्टर अशोक कुमार, अनूप कुमार और किशोर कुमार की बहन थीं. उनके भाई जॉय मुखर्जी सफल एक्टर थे, जबकि दूसरे भाई शोमू मुखर्जी ने फिल्ममेकर के तौर पर पहचान बनाई. शोमू ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुजा से शादी की. इस हिसाब से देब काजोल और तनिषा के चाचा लगते थे. देब मुखर्जी ने दो शादियां की थीं. उनकी पहली पत्नी से बेटी सुनीता हैं, जिनकी शादी फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर से हुई. 

कई हिट फिल्मों में किया काम

4/5
कई हिट फिल्मों में किया काम

उनकी दूसरी शादी से बेटे अयान मुखर्जी का जन्म हुआ. जो आज एक सफल फिल्म निर्देशक हैं. देब ने 1960 के दशक में अभिनय की दुनिया में कदम रखा. उन्होंने 'तू ही मेरी जिंदगी' और 'अभिनय' जैसी फिल्मों से शुरुआत की. इसके बाद वे 'दो आंखें बारह हाथ' और 'बातों बातों में' जैसी फिल्मों में भी नजर आए. हालांकि, उनके भाई जॉय मुखर्जी जितनी बड़ी सफलता उन्हें नहीं मिली. बाद के दिनों में उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर' और 'किंग अंकल' जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी आखिरी फिल्म 2009 में आई 'कमीने' थी. 

बेटे के लिए छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति

5/5
बेटे के लिए छोड़ गए करोड़ों की संपत्ति

देब मुखर्जी ने अपने करियर के दौरान 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वे केवल एक एक्टर ही नहीं, बल्कि एक मजबूत फिल्मी विरासत के सदस्य भी थे. अगर उनकी नेटवर्थ की बात करें तो वे लगभग ₹30 से ₹50 करोड़ तक बताई जाती है. इसके अलावा उनके परिवार में कई मशहूर हस्तियां हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में बड़ा योगदान दिया है. देब मुखर्जी का योगदान सिनेमा जगत के लिए हमेशा यादगार रहेगा. वे अपने काम और विरासत के जरिए दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;