Advertisement
trendingPhotos2752378
photoDetails1hindi

Avneet Kaur ने लंदन पहुंचते ही शेयर की ये तस्वीरें, विराट कोहली के फैंस बोले- 'कोई और भी...'

Avneet Kaur London Vacation: टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरों को शेयर करते हुए जानकारी दी है कि वह इस वक्त लंदन में हैं. उनकी तस्वीरों को देखते ही विराट कोहली के फैंस लगातार रिएक्शन दे रहे हैं. 

अवनीत कौर की नई तस्वीरें आई सामने

1/5
अवनीत कौर की नई तस्वीरें आई सामने

टीवी और बॉलीवुड फिल्मों में दिख चुकी एक्ट्रेस अवनीत कौर बीते दिनों खूब चर्चा बटोर चुकी हैं. आलम ये है कि इस चर्चा के बीच ही रातों रात उनके करोड़ों फॉलोवर्स भी बढ़ गए. दरअसल एक्ट्रेस की फोटो पर भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने 'गलती' से लाइक कर दिया. जिसके बाद उन्होंने सफाई दी लेकिन इसके बाद हर किसी की जुबान पर अवनीत कौर का नाम चढ़ गया. 

विराट कोहली ने सफाई में क्या कहा?

2/5
विराट कोहली ने सफाई में क्या कहा?

विराट कोहली ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा था कि उनके अकाउंट से ये लाइक सिर्फ एल्गो बदलने की वजह से हुआ. इसके बाद जो लोग अवनीत को नहीं भी जानते थे वो भी जानने लगे. 

अवनीत कौर गईं लंदन

3/5
अवनीत कौर गईं लंदन

अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर बैक टू बैक कई तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अवनीत कौर ने बताया है कि वह अभी-अभी लंदन पहुंची हैं. सामने आई तस्वीरों में अवनीत भूरे रंग के ट्रैक सूट में दिख रही हैं. इन तस्वीरों पर कुछ ही मिनटों में हजारों लाइक्स आ चुके हैं. 

विराट कोहली के फैंस ने किया अवनीत कौर की तस्वीर पर रिएक्ट

4/5
विराट कोहली के फैंस ने किया अवनीत कौर की तस्वीर पर रिएक्ट

अवनीत कौर की इन तस्वीरों के सामने आते ही विराट कोहली के फैंस एक बार फिर से अपना रिएक्शन देने में जुट गए हैं. बता दें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में लंदन शिफ्ट हुए हैं. ऐसे में विराट के फैंस अवनीत की टांग खिंचाई करने लगे हैं. एक शख्स ने लिखा है, 'लंदन में तो कोई और भी रहता है.' वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, 'तुम लंदन क्या करने जा रही हो?' एक दूसरे शख्स ने कमेंट किया है, 'तुम लाइमलाइट की कितनी भूखी हो यार.'

रातों रात हुई थी अवनीत कौर की चांदी

5/5
रातों रात हुई थी अवनीत कौर की चांदी

बता दें कि विराट कोहली के लाइक वाली खबर के बाद जहां एक ओर अवनीत कौर के फॉलोवर्स खूब बढ़े वहीं उन्हें कई और फायदे भी मिले. रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 से भी ज्यादा ब्रांड्स ने उन्हें अप्रोच किया.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;