Advertisement
trendingPhotos2694596
photoDetails1hindi

कोहली की IPL में 21 करोड़ सैलरी, हाथ में आएगा 13 करोड़ से भी कम; क्‍या है कैलकुलेशन?

प‍िछले हफ्ते आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ हॉफ सेंचुरी बनाने वाले विराट कोहली टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मीड‍िया र‍िपोर्ट के अनुसार कोहली इस साल आईपीएल के 18वें संस्करण में 21 करोड़ सैलरी ले रहे हैं.

1/7

ऑनलाइन ब‍िजनेस कंसलटेंसी कंपनी टैक्सोलॉजी इंडिया (Taxology India) के आंकड़ों के अनुसार साल 2008 से 2010 तक आईपीएल में विराट कोहली की सैलरी महज 12 लाख रुपये थी. कोहली के शानदार खेल और उनकी बढ़ती लोकप्रियता के दम पर साल 2025 में यह बढ़कर 21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. साल 2010 के बाद 2011-13 के दौरान उनकी सैलरी बढ़कर 8.28 करोड़ रुपये हो गई.

2/7

इसके बाद 2014 से 2017 तक उनकी आईपीएल सैलरी 12.5 करोड़ रुपये रही. 2018 से 2021 तक 17 करोड़ का कॉन्‍ट्रैक्‍ट रहा. हालांकि 2022 से 2024 के दौरान उनकी सैलरी में गिरावट आई और यह 15 करोड़ पर आ गई. अब टैक्सोलॉजी इंडिया के आंकड़ों के अनुसार साल 2025 में यह 40 प्रतिशत बढ़कर 21 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. 2008 से अब तक उन्होंने आईपीएल के जर‍िये कुल 179.70 करोड़ रुपये कमाया है.

3/7

21 करोड़ रुपये की सैलरी के साथ कोहली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले प्‍लेयर हैं. उनके बाद जोश हेजलवुड (12.50 करोड़ रुपये) और भुवनेश्‍वर कुमार (10.75 करोड़ रुपये) हैं. नीलामी के दौरान सबसे कम बोली 30 लाख रुपये रही. आरसीबी ने 30-30 लाख  रुपये में चार ख‍िलाड़‍ियों स्वास्तिक चिकारा, मनोज भंडागे, अभिनन्दन सिंह और मोहित राठी को खरीदा है.

 

4/7

यहां हम आपको साल 2025 में आईपीएल के 18वें सीजन के ल‍िए विराट कोहली की 21 करोड़ रुपये की सैलरी पर अनुमानित टैक्स देनदारी की कैलकुलेशन के बारे में बताएंगे. कोहली को आरसीबी से आईपीएल कॉन्‍ट्रैक्‍ट म‍िला है. इसलिए इस इनमक को इनकम टैक्‍स एक्‍ट, 1961 के सेक्‍शन 28 के तहत 'व्यापार या पेशे से आय' (income from business or profession) के रूप में कैटेगराइज क‍िया गया है.

5/7

विराट कोहली पांच करोड़ से ज्‍यादा कमाने के कारण हायर इनकम टैक्‍स स्लैब में आते हैं. यह मानते हैं क‍ि वह न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम को स‍िलेक्‍ट करेंगे. ऐसे में उनकी टैक्‍स लायब‍िल‍िटी क्‍या होगी? इनकम टैक्‍स के न्‍यू र‍िजीम के तहत 12 से 15 लाख तक की आमदनी पर 20 प्रत‍िशत टैक्‍स है. इसके बाद 15 लाख से ज्‍यादा की आमदनी पर 30% की टैक्‍स लायब‍िल‍िटी है. ऐसे में वह 15 लाख से ज्‍यादा वाली कैटेगरी में आते हैं.

6/7

21 करोड़ की आदमनी पर 30% टैक्‍स के ह‍िसाब से Rs 6.3 करोड़ का टैक्‍स हुआ. लेक‍िन 5 करोड़ से ज्‍यादा की आमदनी पर लगने वाले टैक्‍स पर 25% सरचार्ज लगता है. इस तरह 6.3 करोड़ पर यह  1.575 करोड़ हुआ. 6.3 करोड़ के टैक्‍स पर 4 प्रत‍िशत सेस करीब 31 लाख रुपये हुआ. इस तरह तीनों को म‍िला दें तो यह करीब 8.19 करोड़ का टैक्‍स होता है.

 

7/7

यानी सीधा सा ह‍िसाब यह हुआ क‍ि 21 करोड़ की सैलरी में से 8.19 करोड़ रुपया टैक्‍स में देना होगा. टैक्‍स कटौती के बाद यह रकम घटकर 12.81 करोड़ रुपये रह जाएगा.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;