What To Do After Darshan Of Vaishno Devi: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले में बसा छोटा सा कस्बा कटरा माता वैष्णो देवी माता के मंदिर के लिए दुनियाभर में फेमस है. हिन्दू धर्म में इस मंदिर की बहुत मान्यता है, इसलिए साल भर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है. लेकिन ज्यादातर लोग बस माता के दर्शन करके ही लौट आते हैं. जबकि कटरा के आसपास बहुत ही खूबसूरत जगह हैं. यहां हम आपके साथ इसकी लिस्ट शेयर कर रहे हैं.
इसे 'मिनी गुलमर्ग' के नाम से भी जाना जाता है. कटरा से यहां पहुंचने के लिए बाए रोड 3 घंटा लगता है. झील, पहाड़ियों और जंगलों से घिरी यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है. गर्मियों के दौरान, यहां आप पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, और घुड़सवारी जैसी एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं.
कटरा से पटनीटॉप पहुंचने में लगभग 1 घंटे 45 मिनट का समय लगता है. यह समुद्र तल से लगभग 6640 फीट की ऊंचाई पर स्थित एक हिल स्टेशन है. आपको यहां वादियों के ऐसे नजारे देखने के लिए मिलेंगे जिसे आपने अब तक सिर्फ फिल्मों में देखा होगा. यहां पैराग्लाइडिंग, ट्रेकिंग और गोल्फिंग भी कर सकते हैं.
बाग-ए-बहु कटरा के पास घूमने के लिए एक अनूठी जगह है। यह कटरा से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित है. तवी नदी इसके तटों से होकर बहती है. बाग-ए-बहु में भारत का सबसे बड़ा पानी के नीचे का मछली घर भी है.
मानसार झील एक प्रसिद्ध पिकनिक और तीर्थ स्थल है, जो गहरे जंगलों, छोटे उद्यानों, मंदिरों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है. यह कटरा से 32 किलोमीटर दूर है और यह झील एक मील से अधिक लंबी और आधा मील चौड़ी है.
झज्जर कोटली कटरा में घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थानों में से एक है. यह कटरा से लगभग 15 किलोमीटर दूर है. झज्जर कोटली में आप वादियों के बीच परिवार के साथ पिकनिक बना सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़