WAR 2 Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. यह फिल्म साल 2025 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों की गिनती में शामिल है. इस फिल्म को करीब 200 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है. ऐसे में चलिए आपको फिल्म कास्ट और उनकी फीस के बारे में बताते हैं.
WAR 2 Cast Fees: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म 'वॉर 2' इन दिनों काफी लाइमलाइट में बनी हुई है. हर किसी को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. फिल्म इस साल रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म 'वॉर 2' आदित्य चोपड़ा के बैनर तले बनी है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि इस फिल्म के लिए किस कलाकार ने मेकर्स से कितनी फीस हासिल की है.
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने फिल्म 'वॉर 2' के लिए अच्छी खासी फीस मेकर्स से वसूल की है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन ने कबीर का रोल प्ले किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए एक्टर ऋतिक ने 48 करोड़ रुपये वसूल किए हैं.
कियारा आडवाणी लीड रोल में है. इस फिल्म के लिए उन्होंने मेकर्स से एक्टर के अनुसार काफी कम फीस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा ने फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को तो आप जानते ही होंगे. यह एक्टर ऋतिक रोशन की इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर ने 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. एक्टर ने लीड एक्ट्रेस से दुगना फीस ली है.
इस फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे. वॉर 2 जॉन अब्राहम एक स्पेशल भूमिका में नजर आएंगे. हालांकि उन्होंने इस फिल्म के लिए मेकर्स से कितनी फीस ली है, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है.
टीवी इंडस्ट्री के फेमस एक्टर शब्बीर अहलूवालिया भी फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के लिए उन्होंने 30 से 35 लाख रुपये चार्ज किए हैं.
वॉर 2 को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के डायरेक्ट करने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने 32 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. बता दें कि 'वॉर 2' का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़