Advertisement
trendingPhotos2764442
photoDetails1hindi

AC -कूलर की छुट्टी कर देगा यह जोरदार फैन, पानी की बौछार कर गर्मी करेगा छूमंतर, ओढ़ना पड़ेगा कंबल

Water Sprinkler Fan: हर साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती रहती है और इससे बचने के लिए लोग कूलर से लेकर एसी तक पर ना जानें कितना खर्चा करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक बहुत ही तगड़ी चीज के बारे में बताएंगे जो आपको इस उमस भरी गर्मी से बहुत आराम दिला सकता है और इससे कूलर की जरूरत नहीं पड़ती. 

 

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

1/5
रिकॉर्ड तोड़ गर्मी

गर्मियों ने कई साल से सभी का हाल-बेहाल कर रखा है. हर साल रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी ने लोगों के शरीर और जेब दोनों को ढीला कर रखा है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोग महंगे कूलर, एसी और ना जानें किन-किन चीजों का इस्तेमाल करते हैं. इसके लिए आज हम आपको एक बहुत ही अच्छा सुझाव देंगे.

 

गर्मी से राहत

2/5
गर्मी से राहत

आपने वॉटर स्प्रिंकलर फैन्स जरूर देखे होंगे ये ज्यादातर किसी बड़े हॉल में या फिर शादी में लगाए जाते हैं. यह एक ऐसा पंखा होता है जो हवा के साथ पानी की बौछार करता है. इसमें हवा और पानी मिलकर तापमान थोड़ा कम हो जाता है और गर्मी से राहत मिल सकती है. 

 

ठंडी हवा का मजा

3/5
ठंडी हवा का मजा

स्प्रिंकलर फैन एक खास तरीके का कूलिंग फैन है जो अब घर और दुकानों के लिए भी उपलब्ध होने लगा है जिससे आप भीषण तपती गर्मी में भी ठंडी हवा का मजा ले सकें. 

 

पानी की बौछार

4/5
पानी की बौछार

अब आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आएगा की इसे इस्तेमाल कैसे करते हैं. आपको बता दें की फैन में छोटे-छोटे होल बने होते हैं जिससे पानी की बौछार होती है और इसके लिए इसे वॉटर टैप से कनेक्ट किया जाता है.

 

वॉटर टैप

5/5
वॉटर टैप

वॉटर टैप चालू करने के बाद जैसे ही आप फैन ऑन करते हैं तो यह पानी की बौछार के साथ तेज हवा देगा, इसके अलावा फैन की स्पीड को अपने हिसाब से कम-ज्यादा किया जा सकता है. 

 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;