Copper Ring Benefits Hindi: ज्योतिष शास्त्र में तांबे का छल्ला पहनने के कई फायदे बताए गए हैं. कुछ राशि वालों के लिए तो तांबे का छल्ला पहनना कई महंगे रत्न धारण करने से बेहतर नतीजे देता है और 'सूर्य' की तरह भाग्य चमका देता है. लेकिन ध्यान रहे कि इसे विशेषज्ञ की सलाह से ही पहनना चाहिए.
तांबे का छल्ला पहनना सूर्य ग्रह को मजबूत करता है. यह जातक को आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और यश देता है. व्यक्ति की ख्याति दूर-दूर तक फैलती है. धन-दौलत बढ़ती है. साथ ही सेहत संबंधी समस्याएं दूर करता है.
सूर्य और मंगल दोष के नकारात्मक प्रभाव को कम करने में भी तांबे का छल्ला बहुत अहम रोल प्ले करता है. सूर्य-मंगल दोष के कारण हो रही समस्याएं दूर होने लगती हैं.
जोड़ों के दर्द, गठिया की समस्या को दूर करने के लिए भी तांबे का छल्ला पहनने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष के अनुसार तांबे की अंगूठी पहनने से हड्डियां मजबूत होती हैं, खून साफ होता है और ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है.
तांबे का छल्ला पहनना 3 राशि वालों के लिए शुभ माना गया है. मेष, सिंह और धनु राशि के जातक तांबे का छल्ला पहने तो उन्हें कई लाभ मिल सकते हैं. साहस, पराक्रम, आत्मविश्वास बढ़ता है. तरक्की और धन लाभ मिलता है. सम्मान बढ़ता है.
वृषभ, कन्या और मकर राशि के जातक तांबे का छल्ला पहनने से बचें. या विशेषज्ञ की सलाह से ही पहनें, वरना नुकसान हो सकते हैं.
कई लोगों को तांबा पहनने से एलर्जी पहनने की समस्या भी हो सकती है. लिहाजा जिन लोगों को ऐसी दिक्कत हो वे डॉक्टर की सलाह भी ले लें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़