Opal stone: शुक्र ग्रह धन, वैभव, ऐश्वर्य, सौंदर्य और प्रेम के कारक हैं. ज्योतिष में हीरा और ओपल रत्न को शुक्र का रत्न बताया गया है. डायमंड तो महंगा होने के कारण सभी लोग नहीं खरीद सकते, लेकिन ओपल काफी सस्ता होता है.
Opal stone benefits: सफेद रंग का रत्न ओपल पहनने से शुक्र ग्रह शुभ फल देते हैं. व्यक्ति के जीवन में धन-समृद्धि, रोमांस, प्रेम बढ़ता है. जातक को यश मिलता है. ज्योतिष में बताया गया है कि किन लोगों के लिए ओपल पहनना शुभ होता है. हालांकि कोई भी रत्न विशेषज्ञ की सलाह से ही धारण करना चाहिए.
ओपल शुक्र का रत्न है. साथ ही शुक्र वृषभ और तुला राशि के स्वामी है. यदि वृषभ और तुला राशि के जातक ओपल पहनें तो उन्हें बहुत लाभ हो सकता है. जीवन में धन-समृद्धि, प्यार-रोमांस कभी कम नहीं होगा. इसके अलावा कन्या, मिथुन, कुंभ व मकर राशि के जातक भी कुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर ओपल धारण कर सकते हैं.
वहीं कर्क, सिंह और धनु राशि के जातक ओपल पहनने की गलती ना करें, वरना खासा नुकसान झेलना पड़ सकता है.
रत्न शास्त्र के मुताबिक, ओपल के साथ मूंगा, मोती एवं माणिक्य रत्न नहीं पहनना चाहिए. इससे अशुभ फल मिलते हैं.
शुक्रवार का दिन ओपल रत्न धारण करने के लिए सबसे शुभ होता है. ओपल पहनने से पहले इसे कुछ देर के लिए गाय के कच्चे दूध और गंगाजल में रखें. फिर पूजा करके धारण करें. ओपल रत्न चांदी में पहनना शुभ होता है. साथ ही इसे अनामिका उंगली में पहनें.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़