Cancers in Women: वैसे तो कई बीमारियां महिलाओं की जिंदगी को मुश्किल बना देती हैं, लेकिन इन सभी में से कैंसर सबसे खतरनाक माना जाता है, ऐसे में जरूरी है वूमेन अपने हेल्थ को लेकर ज्यादा से ज्यादा अवेयर रहे, ताकि फ्यूचर में होने वाले रिस्क से बचना मुमकिन हो पाए. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि महिलाओं को होने वाले 5 सबसे कॉमन कैंसर्स कौन-कौन से हैं.
ये महिलाओं को होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है, जो किसी भी उम्र में हो सकता है, लेकिन एज बढ़ने के साथ रिस्क और गहरा हो जाता है. अगर फैमिली में किसी को ये डिजीज हो, तो खतरा और भी ज्यादा है, इसलिए जरूरी है कि आप स्पेशियलिस्ट डॉक्टर्स की मदद से रेग्युलर टेस्ट कराते रहें.
सर्वाइकल कैंसर महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे कॉमन कैंसर है जो ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (HPV) के कारण होता है. इससे बचने के लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है, साथ ही 20-21 की उम्र के बाद रेग्युलर पैप स्मीयर टेस्ट (Pap Smear Test) कराते रहें, जिससे अर्ली स्टेज में बीमारी का पता चल सके.
ओवेरियन कैंसर आमतौर पर बड़ी उम्र की महिलाओं को होता है. जो महिलाएं कभी मां नहीं बनती, या फिर जिन्हें इनफर्टिलिटी की शिकायत है उन्हें इस बीमारी का खतरा ज्यादा रहता है. इसके अलावा जो महिलाओं 30 की एज के बाद मां बनती हैं वो रिस्क के दायरे में रहती हैं.
इसे गर्भाशय का कैंसर भी कहा जाता है जो आमतौर पर पर 55 साल या इससे अधिक उम्र की महिलाओं को होता है. बिना माहवरी के खून के धब्बे आना, अनयूजुअल ब्लीडिंग इसके बड़े लक्षण हैं. जिसको पीसीओएस(की हिस्ट्री रही है उनको इस बीमारी का रिस्क ज्यादा रहता है.
ज्यादातर कोलन कैंसर के मामले 50 साल की उम्र के बाद सामने आते हैं. अगर आपकी फैमिली में किसी को इस बीमारी कभी रही है तो आप भी रिस्क के दायरे में होते हैं. ओवरवेट होना, हाई फैट फूड खाना, फिजिकली इनएक्टिव रहना और स्मोकिंग करने से कोलन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत या स्किन से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़