Advertisement
trendingPhotos2802303
photoDetails1hindi

High Cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल के वे 5 लक्षण, जिन्हें कभी मत इग्नोर वरना जिंदगी छीन लेगा ये 'साइलेंट किलर'

High Cholesterol Symptoms: हाई कोलेस्ट्रॉल को आम तौर पर "साइलेंट किलर" कहा जाता है. इसके शुरुआती चरण में कोई खास लक्षण दिखाई नहीं होते. कई लोग खतरनाक रूप से बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल के स्तर के साथ सालों तक जीते हैं. जबकि वह उनकी धमनियों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा होता है. वहीं कई बार शरीर कुछ सूक्ष्म संकेत भेजता है, जिसे हम वक्त रहते पहचान लें तो इस जानलेवा बीमारी से बच सकते हैं. 

चलते समय पैर में दर्द (क्लॉडिकेशन)

1/5
चलते समय पैर में दर्द (क्लॉडिकेशन)

यदि आपको चलते समय या सीढ़ियाँ चढ़ते समय अपने पैरों में अजीब दर्द या ऐंठन का अनुभव होता है, तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल का संकेत हो सकता है. इस लक्षण को क्लॉडिकेशन भी कहा जाता है. यह आमतौर पर परिधीय धमनी रोग (PAD) से जुड़ा होता है. यह एक ऐसी स्थिति होती है, जिसमें कोलेस्ट्रॉल जमा होने से शरीर के अंगों को रक्त की आपूर्ति करने वाली धमनियां संकरी हो जाती हैं. जब हम थोड़ी देर आराम करते हैं तो आराम करने पर कम हो जाता है लेकिन गतिविधि के साथ वापस आ जाता है. 

 

अंगों में सुन्नता या झुनझुनी

2/5
अंगों में सुन्नता या झुनझुनी

डॉक्टरों के मुताबिक, अगर आपके अंगों में अचानक सुन्नता आने लगे या झनझनाहट सी महसूस होने लगे तो यह कोलेस्ट्रॉल के हाई होने का लक्षण हो सकता है. इस झनझनाहट की वजह से शरीर के विभिन्न अंगों को ब्लड की सप्लाई करने वाली धमनियों के सिकुड़ने और रक्त की आपूर्ति रुकना होता है. अगर यह लक्षण लगातार बना रहे तो यह इससे लकवा आने और शरीर के आधे अंग के खराब हो जाने का भय रहता है. 

 

अचानक चक्कर आना या बोलना अस्पष्ट हो जाना

3/5
अचानक चक्कर आना या बोलना अस्पष्ट हो जाना

अगर आपको अचानक चक्कर आने लगे, भ्रम होने लगे या स्पष्ट बोलने में दिक्कत होने लगे तो यह क्षणिक इस्केमिक अटैक (TIA) का संकेत हो सकता है - जिसे मिनी-स्ट्रोक भी कहा जाता है. ये तब होते हैं जब कोलेस्ट्रॉल से भरपूर रक्त का थक्का अस्थायी रूप से मस्तिष्क को होने वाली खून की आपूर्ति को अवरुद्ध कर देता है. ये लक्षण खुद कुछ ही मिनटों में ठीक हो सकते हैं और जल्दी ही गायब हो सकते हैं. 

 

सीने में दर्द

4/5
सीने में दर्द

हेल्थ एक्सपर्टों के अनुसार, शरीर में कोलेस्ट्रॉल के हाई होने पर धमनियों में रुकावट आ सकती है. जिससे हमारे हार्ट को पर्याप्त मात्रा में ब्लड की सप्लाई रुक जाती है. इससे सीने में दर्द या दबाव महसूस हो सकता है. साथ ही थकान और सांस फूलने की दिक्कत भी हो सकती है. धमनियों में रुकावट से मस्तिष्क को रक्त प्रवाह कम हो सकता है. जिससे सिरदर्द या चक्कर आ सकते हैं. 

 

आंखों के आसपास पीली त्वचा

5/5
आंखों के आसपास पीली त्वचा

जब कोलेस्ट्रॉल का जमाव त्वचा पर हो जाता है तो शरीर पर पीले धब्बे नजर आ सकते हैं. खासकर आंखों के आसपास की त्वचा पीली होने लग जाती है. यह इस बात का संकेत हो सकता है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल हाई हो गया है, जिसे तुरंत कंट्रोल करने की जरूरत है. ऐसा न करने पर आपको परेशानी हो सकती है. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;