Advertisement
trendingPhotos2762377
photoDetails1hindi

Diabetes Symptoms In Women: महिलाओं में डायबिटीज के शुरुआती संकेत क्या होते हैं? जान लें ये 5 लक्षण, वरना हो जाएगी 'देर'!

Diabetes Symptoms In Women: डायबिटीज आजकल दुनिया में तेजी से बढ़ती हुई महामारी है. महिलाएं भी इस बीमारी से अछूती नहीं है. WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ने से आंखों, किडनी, हार्ट और नसों को गंभीर नुकसान पहुंच सकता है. आइए महिलाओं में इसके 5 लक्षणों के बारे में जानते हैं.  

अचानक वजन बढ़ना या घटना

1/5
अचानक वजन बढ़ना या घटना

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक डायबिटीज होने पर महिलाओं को अचानक बढ़ने या कुछ दुर्लभ मामलों में वजन घटने की भी समस्या हो सकती है. कई बार बहुत ज्यादा प्यास या आंखों से धुंधलापन दिखने की समस्या भी हो सकती है. अगर आपको भी ये समस्या दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए. 

 

बार-बार पेशाब आना

2/5
बार-बार पेशाब आना

जब किसी महिला को डायबिटीज की शुरुआत होती है तो उसे रात में बार-बार पेशाब आने की समस्या हो जाती है. खासकर रात 10 बजे के बाद उसे यह समस्या ज्यादा परेशान करने लगती है. यह समस्या होते ही किसी हेल्थ एक्सपर्ट से मिलकर अपनी जांच जरूर करवानी चाहिए. 

 

अनियमित मासिक धर्म

3/5
अनियमित मासिक धर्म

डायबिटीज की वजह से महिलाओं को मासिक धर्म में भी दिक्कत आने लगती है. कभी वह अनियमित हो जाता है तो कभी लंबा या छोटा हो जाता है. कई बार महिलाओं को मासिक धर्म न होने की दिक्कत भी होने लग जाती है. 

 

योनि का सूखापन

4/5
योनि का सूखापन

हेल्थ एक्सपर्टों के मुताबिक, जब महिलाओं में डायबिटीज की समस्या शुरू होती है तो उनकी योनि में सूखापन आने लगता है. यह एक आम यौन स्वास्थ्य समस्या है, जो डायबिटीज होने या रजोवृति के समय बढ़ जाती है. 

 

कामेच्छा में कमी

5/5
कामेच्छा में कमी

डॉक्टरों के मुताबिक, डायबिटीज से पीड़ित होने पर महिलाओं की कामेच्छा कम होने लग जाती है. वे अपने आपको कम ऊर्जावान और सुस्त महसूस करती रहती हैं. इसकी वजह उनमें हार्मोनल असंतुलन और बिगड़ा हुआ ब्लड शुगर लेवल होता है. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;