Advertisement
trendingPhotos2757827
photoDetails1hindi

Google Maps पर दिखने वाले अलग-अलग रंगों का क्या मतलब होता है? जानिए क्या कहते हैं ये अलग-अलग शेड्स

Google Maps, गूगल का एक नेविगेशन ऐप है जो फोन में प्री-इंस्टॉल यानी कि पहले से इंस्टॉल मिलता है. आसान शब्दों में कहें तो यह ऐप लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने का रास्ता दिखाता है या इसका यूज लोग किसी लोकेशन को सर्च करने के लिए करते हैं. आपने भी इस ऐप का खूब इस्तेमाल किया होगा. जब आपने इस ऐप का यूज किया होगा तो देखा होगा कि ऐप में अलग-अलग रंगों की लाइनें बनी होती हैं, क्या आपको इन रंगों का मतलब मालूम है. अगर नहीं पता तो परेशान मत होइए. आइए आपको इनका मतलब समझाते हैं. 

 

हरा रंग (Green Colour)

1/5
हरा रंग (Green Colour)

यह रंग पेड़-पौधों वाली जगहों को दिखाता है, जैसे पार्क, जंगल गार्डन या गोल्फ कोर्स. आसान भाषा में कहें तो यह रंग हरियाली वाले क्षेत्र को दर्शाता है. अगर आप किसी पार्क आदि या ग्रीन एरिया के आसपास हैं तो मैप पर आपको वह क्षेत्र हरे रंग में दिखाई देगा. 

 

पीला रंग (Yellow Colour)

2/5
पीला रंग (Yellow Colour)

आपने गूगल पर पीला रंग भी देखा होगा. यह रंग मॉडरेट ट्रैफिक को दर्शाता है, यानी की रास्ते में न ज्यादा भीड़ है और न ही पूरी तरह से खाली है. यह बड़े और जरूरी रास्तों को दिखाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

 

नीला रंग (Blue Colour)

3/5
नीला रंग (Blue Colour)

जब आप गूगल मैप्स पर किसी जगह तक जाने के लिए रास्ता सर्च करते हैं तो ब्लू कलर ही आपको उस रास्ते को दिखाता है. यह नेविगेट करने के लिए यूज होता है. साथ ही हल्का नीला रंगा पानी वाली जगहों को दिखाता है, जैसे नदी, झील या समुद्र.

 

लाल रंग (Red Colour)

4/5
लाल रंग (Red Colour)

अगर गूगल मैप्स पर आपको किसी रास्ते पर रेड कलर दिखाई देता है तो समझिए कि उस रास्ते पर हैवी ट्रैफिक है. ज्यादा ट्रैफिक और भीड़भाड़ वाली जगहों को दिखाने के लिए इसका यूज किया जाता है. 

 

काला रंग (Black Colour)

5/5
काला रंग (Black Colour)

गूगल मैप्स पर बंद रास्तों और ट्रैफिक जाम को दिखाने के लिए काले रंग का इस्तेमाल किया जाता है. जब सड़क बंद होती है या वहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है, तो यह कलर शो होता है. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;