अमेरिका के राष्ट्रपति जहां भी जाते हैं, उनके साथ सुरक्षा का भारी तामझाम चलता है. ऐसे में जब किसी पूर्व आतंकवादी से मुलाकात होनी हो तो सुरक्षा कितनी चाक चौबंद होगी, समझा जा सकता है. सऊदी अरब में उन्होंने कभी खूंखार आतंकी रहे सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति से मुलाकात की, इस दौरान एक डिवाइस ने सबका ध्यान खींचा. लोगों को लगा कि क्या यह कोई सिक्योरिटी डिवाइस थी?
आपने वो खबर पढ़ी होगी कि अमेरिका ने जिस 'आतंकवादी' पर 83 करोड़ रुपये का इनाम रखा था अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उससे न सिर्फ हाथ मिलाया बल्कि चाय पार्टी भी की. कभी अल-कायदा की सीरियाई शाखा अल नुसरा फ्रंट के सरगना रहे अहमद अल-शरा अब सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति हैं. सऊदी में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इन दोनों नेताओं की मुलाकात करवाई. मुलाकात के समय ट्रंप की मुस्कुराती तस्वीर दुनियाभर में चर्चा में है. इस मुलाकात की एक तस्वीर में तीनों नेताओं के बीच में एक डिवाइस रखी दिखती है. कई देशों में सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या यह कोई सिक्योरिटी डिवाइस थी?
इस डिवाइस के पास एक कैलकुलेटर जैसी चीज भी दिखाई देती है. तार भी कनेक्टेड दिखाई देता है. उसी डिवाइस की तरफ मुंह करके ट्रंप बैठे दिखाई देते हैं. एक तरफ MBS और दूसरी तरफ अल शरा (मोहम्मद अल-जोलानी) बैठे होते हैं. तस्वीर को गौर से देखिए. यह बीच में एक टेबल पर रखी है.
हमने सोशल मीडिया से तस्वीर लेकर सर्च किया. यह Cisco Unified IP Conference Phone CP-8831 से बिल्कुल मेल खाती है. ऐसे में सवाल उठता है कि यह क्या कोई फोन था? दरअसल, इसे हम कॉन्फ्रेंस फोन सिस्टम कह सकते हैं. यह किसी फोन से कनेक्ट होता है. वहां से फोन किया या रिसीव किया जा सकता है फिर इस डिवाइस के जरिए कॉन्फ्रेंस मीटिंग की जा सकती है. सिस्को के कैलकुलेटर जैसी चीज में साउंड कम ज्यादा करने के साथ नंबर डायल करने का विकल्प मिलता है. स्पीकर जैसी दिखने वाली डिवाइस में खुद को ऑन और ऑफ करने का भी विकल्प मिलता है. इसके अलावा भी कई तरह के फीचर्स इसमें होते हैं.
दरअसल, सिस्को का यह कॉन्फ्रेंस फोन क्रिस्टल क्लियर मीटिंग्स के लिए बहुत उपयोगी है. कम्युनिकेशन की दुनिया में इसे पावरहाउस फोन कहा जाता है. यह HD ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है. किसी भी मीटिंग रूम को यह Lifelike साउंड में तब्दील कर देता है. बड़ा बोर्डरूम हो तो भी यह 360 डिग्री कवरेज प्रदान करता है. इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि कॉन्फ्रेंस के सभी लोगों को स्पष्ट सुनाई दे. कोई कट या खरखराहट नहीं होती है. कोई गेस्ट भले ही दूर हो लेकिन मीटिंग में जुड़े लोगों को ऐसा महसूस होगा कि वह बगल में ही बैठकर बोल रहा है. बैटरी या दूसरी चीजों को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़