Advertisement
trendingPhotos2683438
photoDetails1hindi

हवा में उड़ेंगी चट्टानें, समंदर से आएगा सैलाब...अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा?


Science News: हमारी धरती हमेशा घूमते रहती हैं. भले ही हमें इसका कोई अंदाजा न हो, लेकिन इसके साथ हम भी घूमते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि अगर धरती घूमना बंद कर दे तो क्या होगा. 

1/6

बचपन में आपने साइंस के सबजेक्ट में जरूर पढ़ा होगा कि हमारी पृथ्वी हर 23 घंटे 56 मिनट और 4.1 सेकंड में अपनी धुरी का एक चक्कर पूरा करती है. क्या कभी सोचा है कि अगर धरती ये चक्कर लगाना छोड़ दे तो क्या होगा?  

2/6

कई रिसर्चों में इस विषय को लेकर अलग-अलग तर्क दिए गए हैं. 'ABC'की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर धरती चक्कर लगाना बंद कर देती है तो इससे ज्यादातर ग्रहों में प्रलय की स्थिति आएगी. इसके परिणाम बेहद भयानक होंगे. 

3/6

पृथ्वी के न घूमने से आधे ग्रहों में सूरज की गर्मी बढ़ेगी. वहीं कुछ ग्रहों पर सीधा अंतरिक्ष की ठंड पड़ेगी, जिससे कुछ जगहों पर तो प्रचंड गर्मी होगी तो वहीं कुछ जगहों पर हालत खराब कर देने वाली ठंड होगी. इससे भाप बनने की प्रक्रिया भी प्रभावित होगी. 

 

4/6

मशहूर वैज्ञानिक नील डीग्रास टायसन ( Neil deGrasse Tyson) के एक इंटरव्यू के मुताबिक अगर पृ्थ्वी घूमना बंद कर देती है तो इससे धरती पर हर किसी के मरने की संभावना है. पृथ्वी पर बेहद भयानक स्थिति देखने को मिल सकती है.  

5/6

टायसन ने इस स्थिति को भयावह बताते हुए कहा,' यह विनाशकारी होगा. हम सब 800 मील प्रति घंटे की स्पीड से धरती के साथ पूर्व की तरफ आगे बढ़ रहे हैं. ऐसे में अगर धरती चक्कर लगाना बंद कर दे तो आप 800 मील की रफ्तार के साथ आगे गिर जाएंगे, जिससे धरती पर मौजूद सभी जीव लुढ़कने लगेंगे और मर जाएंगे. 

 

6/6

माना जाता है कि इस स्थिति में इससे इक्वेटर पर मौजूद पानी, हवा और चट्टान एक ही गति से घूमने लगेंगे, जिसके चलते सतही चीजें उजड़कर वायुमंडल में घूमने लगेंगी और सीधा अंतरिक्ष में जाने लगेंगी, हालांकि सीनियर जियॉलजिस्ट जेम्स जिंबलमैन ने 'लाइव साइंस' के साथ बातचीत में बताया कि Conservation of angular momentum नाम के एक फिजिक्स सिद्धांत के मुताबिक किसी भी चीज के घूमने को रोकने के लिए उल्टी दिशा में उतना ही बल लगाने की जरूरत पड़ती है. ऐसे में अगर सबकुछ घूमने लगता है तो धरती का गुरुत्वाकर्षण इन्हें खींच लेगा. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;