आजकल WhatsApp हमारी रोजमर्रा की बातचीत का एक जरूरी हिस्सा बन गया है. कई यूजर्स अपनी पर्सनल और जरूरी बातें इसी पर शेयर करते हैं, इसलिए अपनी चैट को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी हो जाता है. WhatsApp में कई ऐसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं जिन्हें ऑन करके आप अपनी बातचीत को और भी ज्यादा सुरक्षित बना सकते हैं. तो आइये जानते हैं ऐसे 5 फीचर्स के बारे में.
यह WhatsApp का सबसे महत्वपूर्ण सिक्योरिटी फीचर है. सुनिश्चित करें कि व्हाट्सएप पर यह एन्क्रिप्शन एक्टिव है. जब यह ऑन होता है, तो आपके मैसेज, फोटो, वीडियो, वॉयस मैसेज और कॉल सिर्फ आप और रिसीवर ही पढ़ या सुन सकते हैं. WhatsApp भी इन्हें एक्सेस नहीं कर सकता.
यह फीचर आपकी WhatsApp अकाउंट में एक अतिरिक्त सुरक्षा परत जोड़ता है. इसे ऑन करने के बाद, जब भी आप किसी नए डिवाइस पर अपना WhatsApp नंबर रजिस्टर करेंगे, तो आपको एक छह अंकों का पिन डालना होगा जो आपने सेट किया होगा. इससे कोई और आपके नंबर का इस्तेमाल करके WhatsApp अकाउंट एक्सेस नहीं कर पाएगा, भले ही उसके पास आपका सिम कार्ड हो. इसे WhatsApp की सेटिंग्स में अकाउंट सेक्शन में जाकर ऑन किया जा सकता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी कुछ चैट्स एक निश्चित समय के बाद अपने आप गायब हो जाएं, तो यह फीचर आपके लिए बहुत यूजफुल हो सकता है. आप 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन का टाइमर सेट कर सकते हैं. इसके बाद चैट से मैसेज ऑटोमैटिकली डिलीट हो जाएंगे. यह फीचर इंडिविजुअल और ग्रुप चैट दोनों के लिए उपलब्ध है.
यह एक नया और बेहद उपयोगी फीचर है जो आपकी इंडिविजुअल चैट्स को लॉक करने की सुविधा देता है. आप अपनी फिंगरप्रिंट या फेस लॉक का इस्तेमाल करके अपनी चैट्स को लॉक कर सकते हैं. लॉक होने के बाद इन चैट्स को खोलने के लिए बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन की जरूरत होगी, जिससे कोई और आपकी पर्सनल बातें नहीं पढ़ पाएगा.
अगर आप चाहते हैं कि व्हाट्सएप पर आपके द्वारा भेजी गई फोटो रिसीवर सिर्फ एक ही बार देख तो आपके लिए व्हाट्सएप का व्यू वंस फीचर बहुत काम आ सकता है. इसकी मदद से आप जो फोटो शेयर करेंगे, उसे सिर्फ एक ही बार देखा जा सकेगा. उसके बाद फोटो अपने आप डिलीट हो जाएगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़