Sridevi and Boney Kapoor Lovestory: शादीशुदा बोनी कपूर एक्ट्रेस श्रीदेवी के प्यार में इतने पागल थे कि अपना बसा-बसाया घर उजाड़ने को तैयार थे. वहीं श्रीदेवी को जब बोनी ने प्रपोज किया था तो वह उन पर खूब भड़की थीं. चलिए जानते हैं कि आखिर बोनी और श्रीदेवी के बीच प्यार कैसे पनपा?
आज श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें लोगों को दिल से कभी नहीं जाएंगी. अपनी अदायगी से दिल जीतने वाली श्रीदेवी ने पर्दे पर हर किरदार को जीया. वहीं असल जिंदगी में उनकी कहानी काफी उथल-पुथल भरी रही. श्रीदेवी ने जब शादीशुदा बोनी कपूर का हाथ थामा था तो लोगों ने उन्हें जोड़ीब्रेकर का टैग दिया था. आज भी तमाम लोग उन्हें उसी नजरिए से देखते हैं, लेकिन कहानी कुछ और ही थी.
बता दें कि बोनी कपूर श्रीदेवी को काफी लंबे समय से जानते थे. वहीं उनके भाई अनिल कपूर के साथ बड़े पर्दे पर श्रीदेवी की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया. काम के सिलसिले में मिलते-मिलाते बोनी अपना दिल श्रीदेवी को दे बैठे थे.
लगभग 5-6 साल बाद श्रीदेवी को जानने के बाद बोनी ने श्रीदेवी से दिल की बात बताने का फैसला लिया. उस दौरान बोनी कपूर मोना सूरी कपूर संग रिश्ते में थे और उनके दो बच्चे अंशुला और अर्जुन कपूर थे. शादीशुदा बोनी कपूर ने जब श्रीदेवी को प्रपोज किया था तब वह उन पर खूब भड़की थीं.
एक इंटरव्यू के दौरान बोनी कपूर ने बताया था कि जब उन्होंने श्रीदेवी को प्रपोज किया था तब उन्हें काफी सुनने को मिला था. बोनी ने बताया, 'मुझे उसे मनाने में 5 से 6 साल लगे. जब मैंने उसे प्रपोज किया था तो वो काफी हैरान थी और मुझसे पूछा कि तुम शादीशुदा हो और तुम्हारे दो बच्चे भी हैं...तुम ये मुझसे कह भी कैसे सकते हो? उसके बाद उसने 6 महीने तक मुझसे बात नहीं की थी.'
साल 1995 के दौरान श्रीदेवी की मां बीमार पड़ गई थीं. उस वक्त श्रीदेवी काफी परेशान हो गई थीं. इस मुश्किल घड़ी में बोनी कपूर श्रीदेवी के आगे-पीछे साए की तरह घूमते रहे और उन्हें हर कदम पर संभाला. इसी दौरान श्रीदेवी के दिल में बोनी कपूर धीरे-धीरे बसते चले गए. लगभग एक साल बाद ही बोनी और श्रीदेवी ने शादी कर ली. बोनी से श्रीदेवी को दो बेटियां जाह्नवी और खुशी कपूर हुईं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़