Shani Uday 2025 Date: शनि देव कर्मों के फल प्रदाता है. वे फिलहाल अस्त अवस्था में कुंभ राशि में विराजनमान हैं. अगले महीने 6 अप्रैल को उनका मीन राशि में उदय होने जा रहा है. उनका यह कई राशियों के भाग्य को अचानक बुलंदी पर पहुंचा देगा. आइए जानते हैं कि इससे किन राशियों को बड़ा लाभ होने जा रहा है.
इस राशि के जातकों के लिए शनि का उदय होना कई खुशखबरी लेकर आ रहा है. सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे जातकों को अपार सफलता मिलने के योग हैं. आपको करियर में बड़ी सफलता मिलने के आसार हैं. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. परिवार में संपत्ति को लेकर चला आ रहा विवाद समाप्त हो सकता है.
शनि के उदय से आपका आकस्मिक धनलाभ के योग बन रहे हैं. किसी पुराने निवेश से आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है. आपका अप्रैजल अच्छा हो सकता है. आप अप्रैल में कोई गाड़ी खरीद सकते हैं या प्लॉट खरीदने के लिए बयाना दे सकते हैं. भाई-बहनों के साथ आपके रिश्ते अच्छे होंगे. आप परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे.
कर्म फलदाता शनि अगले महीने आपको समाज में मान-सम्मान दिलाने जा रहे हैं. आपको समाज में कई सम्मान प्राप्त हो सकते हैं. आर्थिक रूप से आप मजबूत होंगे और अच्छी खासी बचत कर पाएंगे. बिजनेस में आपको कई बड़े सौदे हासिल हो सकते हैं. कई जातक जॉब छोड़कर खुद का उद्यम भी शुरू कर सकते हैं.
शनि की कृपा से अप्रैल में आपकी जिंदगी में कई बदलाव हो सकते हैं. जॉब चेंज करने की सोच रहे जातकों को अच्छे पैकेज के साथ नया जॉब ऑफर लेटर मिल सकता है. आप अप्रैल में अपने खुद के मकान में भी शिफ्ट हो सकते हैं. पार्टनर के साथ आपका अच्छा समय बीतेगा. आप परिवार के साथ बाहर घूमने जा सकते हैं.
शनि उदय से आप राह की सारी रुकावटें दूर होती जाएंगी. आप जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलने के पूरे योग हैं. आपको पुरानी बीमारी से निजात मिल सकती है. पारिवारिक जीवन में आपको सुकून-शांति रहेगी. आप नई जमीन खरीद सकते हैं. कुछ जातक अपना खुद का स्कूल या छोटी फैक्ट्री भी शुरू कर सकते हैं. पैसे से आप मजबूत रहेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़