Advertisement
trendingPhotos2683398
photoDetails1hindi

घर की किस दिशा में मनी प्‍लांट रखना शुभ? तभी चुंबक की तरह खिंचकर आता है पैसा

Money Plant Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में मनी प्‍लांट को बहुत शुभ और धनदायक माना गया है. घर में मनी प्‍लांट लगाने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि मनी प्‍लांट सही दिशा में वास्‍तु के अनुरूप लगाया गया हो.

मनी प्‍लांट लगाने की दिशा

1/5
मनी प्‍लांट लगाने की दिशा

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट को हमेशा घर की दक्षिण पूर्व दिशा यानी अग्नि कोण में लगाना शुभ होता है. इस दिशा का प्रतिनिधित्व शुक्र ग्रह करते हैं, जो सुख-समृद्धि देते हैं.

बढ़ता है धन

2/5
बढ़ता है धन

दक्षिण पूर्व में मनी प्‍लांट लगाने से घर में बढ़ता है. ध्‍यान रहे कि मनी प्‍लांट घर के अंदर लगाएं. तभी धन-संपन्‍नता बढ़ती है. मां लक्ष्‍मी कृपा करती हैं.

ना करें ये गलती

3/5
ना करें ये गलती

मनी प्लांट को कभी भी घर के उत्तर पूर्व दिशा यानी ईशान कोण में ना लगाएं. यह दिशा देवगुरु बृहस्‍पति की है. ज्‍योतिष के अनुसार शुक्र और गुरु शत्रु ग्रह हैं. ऐसे में उत्तर पूर्व दिशा में मनी प्‍लांट लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. तनाव-गरीबी बढ़ती है.

सूखा मनी प्लांट

4/5
सूखा मनी प्लांट

कभी भी सूखा मनी प्‍लांट घर में ना रखें. मनी प्‍लांट की सूखी पत्तियां भी हटा दें. मनी प्लांट सूख रहा है तो यह घर की आर्थिक स्थिति को हानि पहुंचा सकता है. लिहाजा मनी प्‍लांट बदल दें.

मनी प्‍लांट की बेल

5/5
मनी प्‍लांट की बेल

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, मनी प्लांट की बेल को जमीन पर ना पड़ी रहने दें. बल्कि बेल ऊपर की ओर रहे, इसका इंतजाम करें. मनी प्‍लांट की ऊपर की ओर बढ़ती बेल करियर में तरक्‍की देती है.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;