GuessThis Bollywood Top Actress: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बहुत छोटी उम्र में कर दी थी. कुछ ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में काम किया और बड़ी होकर ग्लैमरस हीरोइन बन गईं. इन एक्ट्रेसेज ने न सिर्फ एक्टिंग में कमाल किया बल्कि अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई. इन एक्ट्रेसेज में एक नाम ऐसी एक्ट्रेस का भी है, जो हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ और पंजाब फिल्म इंडस्ट्री में जानी-मानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं. क्या आपने पहचाना इन्हें?
आज हम आपको जिस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं वो करीना कपूर और शाहिद कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘जब वी मेट’ में साइड रोल में नजर आई थीं और आज वो कई फिल्मों में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आती हैं और फैंस को अपनी खूबसूरती से दीवाना बना रही हैं. ‘जब वी मेट’ में उन्होंने शाहिद की साली और करीना की छोटी बहन का रोल निभाया था. उस वक्त उनकी उम्र में सिर्फ 14 साल थीं और आज उनकी उम्र 31 साल की हो चुकी हैं. फिल्म में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था.
‘जब वी मेट’ के उन्होंने लंबे समय तक अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम किया और अब कई सालों बाद एक बार फिर हिंदी सिनेमा में लौट आई हैं. अब वो पहले से काफी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं. हम बात कर रहे हैं वामिका गब्बी की, जिन्होंने छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक का शानदार सफर तय किया है. उन्होंने 'मौसम', 'लव आजकल', 'तू मेरा 22 मैं तेरा 22', 'सिक्सटीन' और 'बिट्टू बॉस' जैसी फिल्मों में काम किया. वामिका ने सिर्फ हिंदी फिल्मों में ही नहीं, बल्कि पंजाबी इंडस्ट्री में भी खूब पहचान बनाई.
पंजाबी सिनेमा में उन्होंने 'इश्क हजार' और 'इश्क ब्रांडी' जैसी हिट फिल्मों में बेहतरीन काम किया. वामिका ने साउथ सिनेमा में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया है. उन्होंने तमिल फिल्म 'मालई नेरातू मयक्कम', तेलुगु फिल्म 'भले मांची रोजु' और मलयालम फिल्म 'गोधा' से डेब्यू किया था. अलग-अलग भाषाओं में काम करने के बावजूद उन्होंने हर किरदार को बड़ी आसानी से निभाया. अब करीब 8-9 साल बाद वामिका हिंदी फिल्मों में दोबारा एक्टिव हो गई हैं और लगातार नए प्रोजेक्ट्स में नजर आ रही हैं.
29 सितंबर, 1993 को चंडीगढ़ में जन्मी वामिका गब्बी के पिता गोवर्धन गब्बी एक जाने-माने पंजाबी लेखक हैं और उनकी मां राज कुमारी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं. वामिका ने अपनी स्कूलिंग सेंट जेवियर्स स्कूल, चंडीगढ़ से की और फिर डीएवी कॉलेज से आर्ट्स में डिग्री हासिल की. महज 8 साल की उम्र में उन्होंने टीवी से अभिनय की शुरुआत की थी. जब वी मेट फिल्म से उन्हें हिंदी फिल्मों में पहचान मिली. वामिका ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी शानदार काम किया है. वे 'रक्त ब्रह्मांड' और 'भूल चूक माफ' जैसी सीरीज-फिल्म में नजर आईं.
इसके अलावा उन्होंने रणवीर सिंह की फिल्म '83' में और साल 2024 की 'बेबी जॉन' में भी नजर आईं. वामिका आने वाले समय में कई भाषाओं की फिल्मों में नजर आएंगी, जिनमें 'दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग' (हिंदी), 'किकली' (पंजाबी), 'इरवाकालम' और 'जेनी' (तमिल), 'टिकी टका' (तेलुगु) शामिल हैं. इतना ही नहीं, वामिका 2025 में अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में भी नजर आएंगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वामिका की कुल नेटवर्थ करीब 3 से 5 करोड़ रुपये है, जो फिल्मों, वेब सीरीज, ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया से आती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़