आपका WhatsApp कोई और तो नहीं चला रहा? तुरंत यहां से करें चेक और रखें सेफ
वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप है जो लगभग सभी के फोन में डाउनलोड रहता है. यह ऐप लोगों के बीच दूरियां कम करने में बहुत मददगार है. पहले जहां हर छोटी-बात कहने के लिए या तो पैसे खर्च करके कॉल करना पड़ता था, या फिर लिमिटेड टेक्स्ट के साथ SMS करना पड़ता था, अब वॉट्सऐप के आने से सब कुछ आसान हो गया है. वॉट्सऐप की मदद से फोटो, वीडियो भेजना भी काफी आसान हो गया है. सेकेंड भर में लंबी वीडियो, डॉक्यूमेंट, कॉन्टैक्ट सबकुछ भेजा जा सकता है. यह एक बहुत ही अच्छी सुविधा है, लेकिन साथ ही यह एक बड़ी चिंता का विषय भी है. क्योंकि कोई भी चीज जितनी पॉपुलर होती है, उसपर हैकिंग का खतरा उतना ही ज्यादा होता है...
आपका WhatsApp कोई और तो नहीं चला रहा?
हैकर्स हमेशा नए-नए तरीके खोजते रहते हैं कि कैसे वे लोगों के अकाउंट हैक कर सकें. वॉट्सऐप भी एक ऐसा ऐप है जिसे हैकर्स अक्सर निशाना बनाते हैं. इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखें. वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिससे आप यह पता कर सकते हैं कि आपका अकाउंट कहां-कहां और कब-कब लॉग इन किया गया है. यह फीचर आपको यह भी बताएगा कि किस डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग इन किया गया है.
Link Device फीचर से चलेगा पता
वॉट्सऐप पर एक ऐसा फीचर है जिसका नाम Link Device है. इस फीचर की मदद से आप अपने अकाउंट को जोड़े गए सभी डिवाइसों को देख सकते हैं.
ये है प्रोसेस
Linked Devices फीचर को चेक करने के लिए अपने वॉट्सऐप ऐप को खोलें. ऊपरी दाएं कोने में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पर टैप करें. 'अकाउंट' चुनें. 'डिवाइस' पर टैप करें.
ऐसे करें लॉग आउट
यहां आपको एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें आपके सभी लिंक्ड डिवाइसेज का नाम, समय और डिवाइस की आईडी होगी. यदि आप देखते हैं कि आपके अकाउंट को किसी ऐसे डिवाइस पर लॉग इन किया गया है जिसे आप नहीं जानते हैं, तो आपको तुरंत उस डिवाइस से लॉग आउट कर देना चाहिए. उसको सिलेक्ट करें और 'लॉग आउट' बटन पर टैप करें.
यूज में नहीं तो हो जाएगा डिस्कनेक्ट
यह फीचर यह सुनिश्चित करता है कि यदि आपका अकाउंट 30 दिनों तक निष्क्रिय है, तो सभी लिंक किए गए डिवाइस स्वचालित रूप से डिस्कनेक्ट हो जाते हैं.