Advertisement
trendingPhotos2759836
photoDetails1hindi

India First IAS Officer: देश के पहले IAS अधिकारी कौन थे? जिन्होंने चूर-चूर किया था अंग्रेजों का गुरूर

India's First IAS Officer: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) देश की सबसे कठीन परिक्षाओं में से एक है. अमूमन ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर अभ्यर्थी अपने पहले अटेम्ट में इसे क्लीयर नहीं कर पाते हैं. हर साल आयोजित होने वाली इस प्रतिष्ठित परीक्षा से कई IAS और IPS अधिकारी निकलते हैं, लेकिन क्या आपको देश के पहले IAS अधिकारी के बारे में जानकारी है, जिन्होंने आजादी से सालों पहले ब्रटिश भारत की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी. चलिए हम आपको इनके बारे में बताते हैं. 

 

1/5

भारत के पहले IAS अधिकारी सत्येंद्रनाथ टैगोर थे, जिन्होंने साल 1863 में ब्रटिश भारत की सिविल सेवा परीक्षा पास की थी और आईएएस के पद पर नियुक्त हुए थे. 

2/5

सत्येंद्रनाथ टैगोर महज 21 साल के उम्र में देश के पहले आईएएस अधिकारी बने थे, जिन्होंने महिलाओं के उत्थान और आजादी, सामाजिक परिवर्तन, विकास और अंग्रेजों के खिलाफ जमकर विरोद प्रदर्शन किया था. 

 

3/5

सत्येंद्रनाथ टैगोर हमारे देश के महान कवी रवींद्रनाथ टैगोर के बड़े भाई थे. सत्येंद्रनाथ टैगोर एक संगीततकार भी थे, जिन्होंने बंगाली संगीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. 

 

4/5

सत्येंद्रनाथ टैगोर ने समाज सुधार के क्षेत्र में काफी काम किया और लोगों को अनके अधिकार, अंग्रेजी हुकुमत के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया था. 

 

5/5

सत्येंद्रनाथ टैगोर ने ब्रिटिश शासन के प्रति विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई थी और यह साबित किया कि भारतीय भी उच्च पदों पर काम कर सकते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;