Advertisement
trendingPhotos2803074
photoDetails1hindi

3 बीवी, 4 बच्चे और 2 बहन...कौन संभालेगा संजय कपूर के ₹310000000000 का साम्राज्य, EX हसबैंड की विरासत से करिश्मा कपूर को क्या मिलेगा ?

Karishma Kapoor Ex Husband death:  जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर की अचानक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया. पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के अचानक निधन के बाद से कंपनी में हलचल है.

Sunjay Kapur Company

1/8
 Sunjay Kapur Company

Sunjay Kapur Company : जाने-माने उद्योगपति संजय कपूर की अचानक मौत ने सबको स्तब्ध कर दिया. पोलो खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया. बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के पूर्व पति संजय कपूर के अचानक निधन के बाद से कंपनी में हलचल है. कंपनी की कमान कौन संभालेगा, आगे की रणनीति क्या होगा...ऐसे कई सवाल है, जिनके जवाब लोगों को नहीं मिल रहे हैं.  संजय कपूर के निधन के बाद 31000 करोड़ रुपये की कंपनी की कमान किसके हाथों में होगी, इसका जवाब अब तक सामने नहीं आया है.  

 

क्या करते थे संजय कपूर

2/8
 क्या करते थे संजय कपूर

 

संजय कपूर की कंपनी ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के बड़े नामों में शुमार है. उनकी कंपनी  सोना कॉम्पस्टार ( Sona Comstar) ऑटो पार्ट्स बनाती है, जिसकी सप्लाई दुनियाभर में होती है.  ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोना कॉमस्टार का मार्केट कैप करीब 31000 करोड़ रुपए है.  उनकी मौत के बाद यह साफ नहीं हो पाया है कि कंपनी की कमान अब किसके हाथ में जाएगी, कंपनी के निवेशक कंपनी के सक्सेसर और लीडरशिप को लेकर चिंतित हैं.  

31000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

3/8
 31000 करोड़ रुपये की कंपनी के मालिक

  53 साल के संजय कपूर सोना कॉमस्टार (Sona Comstar) के चेयरमैन थे।. गुरुग्राम में स्थित उनकी कंपनी ऑटो कंपोनेंट्स कंपनी है.  गाड़ियों के पार्ट्स बनाने वाली ये कंपनी दुनिया में गाड़ियों के पार्ट्स सप्लाई करती है.  ऑटो सेक्टर के बड़े कारोबारियों में शामिल संजय ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन भी थे.  साल 2015 में पिता के निधन के बाद से संजय इस कंपनी की कमान संभाल रहे थे.   

 

31000 करोड़ का कारोबार

4/8
31000 करोड़ का कारोबार

 उन्होंने कंपनी के कारोबार दो दुनियाभर पर फैलाया.  कंपनी का मार्केट कैप 31000 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया.  कंपनी का नेतृत्व संजय के जाने के बाद कौन करेगा, इस संशय का असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा. सोना कॉमस्टार के शेयर 8 फीसदी तक गिर गए. 

कौन संभालेगा कंपनी की जिम्मेदारी

5/8
 कौन संभालेगा कंपनी की जिम्मेदारी

 

संजय कपूर के निधन के बाद सोना कॉमस्टार की ओर से बयान जारी कर कहा गया कि कंपनी संजय कपूर के सोच, उनके मूल्यों और उनकी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाएगी.  उन्होंने ग्राहकों,  निवेशकों, साझेदारों, कर्मचारियों और शेयरधारकों से भरोसा रखने की अपील की. कंपनी के स्पष्ट किया कि कामकाज और कंपनी की भविष्य की योजनाएं चलती रहेंगी. संजय कपूर की दो बहन मंदिरा कपूर और सुपर्णा मोटवानी हैं. माना जा रहा है कि संजय के जाने के बाद उनके कारोबार को दोनों बहनें संभाल सकती हैं.  हालांकि इसे लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.  

संजय कपूर का उत्तराधिकारी कौन?

6/8
 संजय कपूर का उत्तराधिकारी कौन?

 

संजय के तीन बच्चे हैं.  उनकी पहली पत्नी नंदिता महतानी हैं, हालांकि इस शादी से उन्हें कोई बच्चा नहीं है.  साल 2003 में उनकी शादी करिश्मा से हुई और साल 2016 में दोनों अलग हो गए. संजय और करिश्मा के दो बच्चे हैं समायरा और कियान.  साल 2017 में संजय ने एक्ट्रेस प्रिया सचदेव  से शादी की. प्रिया तलाकशुदा थी पहली शादी से प्रिया की एक बेटी सफीरा चटवाल हैं, जिसे संजय कपूर ने गोद लिया था.  संजय के साथ शादी दोनों का एक बेटा अजारियस हुआ. यानी संजय कपूर के कुल 4 बच्चे हैं, हालांकि अभी ये बच्चे छोटे हैं और इतने बड़े कारोबार की जिम्मेदारी नहीं संभाल सकते हैं.     

कानूनी अधिकार किसके पास

7/8
 कानूनी अधिकार किसके पास

  संजय की वर्तमान पत्नी प्रिया सचदेव को कानूनी रूप से उनकी संपत्ति की देखरेख का अधिकार मिला है. जिससे भविष्य में संपत्ति को लेकर कानूनी प्रक्रिया भी जटिल हो सकती है. हालांकि कंपनी कौन संभालेगा इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.  

 

10300 करोड़ की संपत्ति का वारिस कौन

8/8
 10300 करोड़ की संपत्ति का वारिस कौन

 

फोर्ब्स के मुताबिक संजय कपूर की निजी संपत्ति 10300 करोड़ रुपये है. ऐसे में संजय कपूर की मौजूदा पत्नी प्रिया सचदेव के पास उनकी संपत्ति का मालिकाना हक जाएगा. वहीं संजय से तलाक के बाद करिश्मा कपूर से हुए दोनों बच्चों समायरा और कियान को 14 करोड़ रुपये का बॉन्ड और 10-10 लाख रुपये का मासिक खर्च देने का तय किया है.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;