Advertisement
trendingPhotos2752732
photoDetails1hindi

क्यों आता है प्लास्टिक और लोहे वाले कूलर को छूने से करंट? कहीं आप तो नहीं कर रहे ये गलती

क्यों आता है प्लास्टिक और लोहे वाले कूलर को छूने से करंट? कहीं आप कूलर का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां तो नहीं कर रहे जिसकी वजह से आपको खतरा हो सकता है.

क्यों आता है कूलर में करंट

1/5
क्यों आता है कूलर में करंट

अगर कूलर को छूने पर हल्का या तेज करंट महसूस हो रहा है, तो ये बहुत ही खतरनाक संकेत हैं. इसका मतलब है कि कूलर में इलेक्ट्रिकल लीकेज या अर्थिंग की दिक्कत है. इसे नजरअंदाज करना जानलेवा हो सकता है.

स्विच बोर्ड और वायर में दिक्कत

2/5
स्विच बोर्ड और वायर में दिक्कत

वायरिंग के टूटने या कटने से करंट मेटल बॉडी में लीक हो सकता है. इसके अलावा स्विच में आई खराबी भी करंट आने का कारण बन सकती है. कई लोग वायर खराब होने पर सस्ते या लो क्वालिटी वायर का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से कूलर में करंट आने का खतरा बना रहता है.

कूलर का भीगना

3/5
कूलर का भीगना

कई लोग प्लास्टिक वाले रूम कूलर के ऊपर की खाली जगह पर पानी की बोटल या सामान रख देते हैं. अगर पानी कूलर की बॉडी पर गिर जाता है तो इस वजह से कूलर में अर्थिंग हो सकती है. ऐसें में कूलर के ऊपर की जगह को हमेशा खाली रखना चाहिए.

लिमिट से ज्यादा पानी भरना

4/5
लिमिट से ज्यादा पानी भरना

कूलर में जब भी पानी भरें तो लिमिट से ज्यादा पानी नहीं भरें क्योंकि पानी ज्यादा होने की वजह से ये इलेक्ट्रिक सर्किट में जा सकता है. मेटल बॉडी वाले कूलर में करंट फैलने का ज्यादा खतरा हो सकता है.

करंट से कैसे बचें?

5/5
करंट से कैसे बचें?

कूलर के नीचे लकड़ी का स्टैंड रखें. इसके अलावा गीले हाथों से कूलर ना छूएं. साथ ही चलते कूलर में भी पानी भरने से बचाना चाहिए. ऐसा कर के करंट से बचा जा सकता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;