Advertisement
trendingPhotos2768055
photoDetails1hindi

Photos: घर के बाहर कभी खड़ी झाड़ू क्यों नहीं रखनी चाहिए? जान लीजिए मतलब, वरना जिंदगी भर पछताते रह जाएंगे

Broom Kept Standing Outside: आपने कई जगह देखा होगा कि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उस घर के बाहर झाड़ू खड़ी कर दी जाती है. आखिर खड़ी झाड़ू का व्यक्ति की मौत से क्या संबंध होता है. क्या यह महज अंधविश्वास है या इसके पीछे कोई ठोस परंपरा छिपी हुई है. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 

आत्मा को विदाई का संकेत देना

1/5
आत्मा को विदाई का संकेत देना

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शरीर छोड़ने के बाद आत्मा एकदम से गोलोक नहीं जाती बल्कि अपने घर के आसपास मंडराती रहती है. ऐसे में झाड़ू खड़ी करने का अर्थ आत्मा को यह संकेत देना होता है कि अब उसका भूलोक का सफर पूरा हो गया है और उसे यहां से अब आगे बढ़ना होगा. 

 

शरीर में दोबारा प्रवेश को रोकना

2/5
शरीर में दोबारा प्रवेश को रोकना

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, शरीर छोड़ने के बाद आत्मा के कई बार वापस लौटने के आसार बन जाते हैं. इससे परिवार के लोगों को भावनात्मक या मानसिक परेशानियों से गुजरना पड़ता है. ऐसे में मौत के बाद घर के बाहर झाड़ू खड़ी करने से आत्मा घर में लौटने का रास्ता भूल जाती है. 

 

परिजन की मृत्यु का संकेत

3/5
परिजन की मृत्यु का संकेत

घर के बाहर झाड़ू खड़ी कर देना इस बात का संकेत होता है कि वहां पर किसी परिजन की मृत्यु हो गई है. यह इस बात का भी प्रतीक होता है कि घर में शोक का माहौल है और वहां पर सामान्य जन-जीवन अभी रुका हुआ है. इस दौरान घर में साफ-सफाई जैसे दैनिक कार्यों से भी परहेज किया जाता है.  

 

आत्मा से संपर्क समाप्त करना

4/5
आत्मा से संपर्क समाप्त करना

धार्मिक विद्वानों के अनुसार, घर के बाहर झाड़ू रखकर आत्मा को यह संकेत दिया जाता है कि उस शरीर और परिवार से अब उसका संबंध पूरी तरह खत्म हो गया है. ऐसा करने से आत्मा को शांति मिलती है और वह निश्चिंत भाव लेकर अगले सफर के लिए आगे बढ़ जाती है. 

 

नकारात्मक असर से बचाव

5/5
नकारात्मक असर से बचाव

मान्यता है कि किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर जब आत्मा शरीर छोड़ देती है तो नकारात्मक शक्तियों के घर में प्रवेश का खतरा बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में घर के बाहर झाड़ू खड़ी कर दी जाती है, जिसके चलते बुरी शक्तियां चाहकर भी अंदर प्रवेश नहीं कर पातीं. यह नकारात्मक ऊर्जा को रोकने का काम करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;