World Busiest Railway Station: ट्रेन से आपने कई बार सफर किया होगा. ट्रेन पकड़ना हो या छोड़ना आपको स्टेशन पर पहुंचना होता है. स्टेशनों पर भीड़ आम बात है. ट्रेनों की आवाजाही के हिसाब से ट्रेनों को छोटा-बड़ा बनाया जाता है.
Busiest Train Stations on Earth: ट्रेन से आपने कई बार सफर किया होगा. ट्रेन पकड़ना हो या छोड़ना आपको स्टेशन पर पहुंचना होता है. स्टेशनों पर भीड़ आम बात है. ट्रेनों की आवाजाही के हिसाब से ट्रेनों को छोटा-बड़ा बनाया जाता है. जितनी ट्रेनें स्टेशन से गुजरती है, उतने मुताबिक ही स्टेशनों की व्यस्तता भी होती. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे स्टेशन बिजी स्टेशनों में काउंट होते हैं. जहां स्टेशनों पर यात्रियों और ट्रेनों की अधिक आवाजाही होती है, लेकिन जिस स्टेशन के बारे में हम बता रहे हैं, वहां इतनी भीड़ होती है कि अंदाजा लगा पाना मुश्किल है.
जिस रेलवे स्टेशन की हम बात कर रहे हैं, वहां रोज 38 लाख लोग स्टेशन पहुंचते हैं. ये स्टेशन इतना बिजी है कि जहां 24 घंटे भीड़ होती है.
इस रेलवे स्टेशन का नामं शिंजुकु है, जो जापान के टोक्यो शहर में है. शिंजुकु रेलवे स्टेशन को दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन माना जाता है.
बिजी होने के साथ-साथ ये रेलवे स्टेशन काफी बड़ा है. रेलवे स्टेशन पर 36 प्लेटफॉर्म है. हर सेकेंड यहां ट्रेनों का आना-जाना होता है. लोगों की भारी भीड़ होती है.
जापान के इस रेलवे स्टेशन पर हर साल 1.27 अरब लोग ट्रेन पकड़ने आने हैं. साल 2018 में इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया. इसे दुनिया का सबसे बिजी रेलवे स्टेशन करार दिया गया.
जापान का शिंजुकु रेलवे स्टेशन साल 1885 में बना था. आज ये रेलवे स्टेशन टोक्यों की जान है. स्टेशन पर शॉपिंग मॉल, दुकानें, कॉर्मशिलल हब बने हैं.
भारत में सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है, जिसपर 23 प्लेटफार्म हैं, जो इसे सबसे ज्यादा प्लेटफार्म वाला रेलवे स्टेशन है. यहां हर दिन 1,000 से ज्यादा ट्रेनें चलती हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़