World Highest Paid Singer: म्यूजिक फिल्म इंडस्ट्री में कई सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपने दम पर खूब नाम और शोहरत हासिल की. साथ ही दुनियाभर में अपनी अच्छी खास फैन फॉलोइंग बनाई, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी सिंगर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बहुत छोटी उम्र में ही खूब नाम कमा लिया था. जैसे-जैसे वे बड़ी होती गईं अपने नाम कई खिताब करती गईं. आपको ये जानकर हैरान होगी कि उन्होंने सिर्फ अपने 19 साल के करियर में 500 से ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.
हम यहां दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाली टेलर स्विफ्ट की बात कर रहे हैं. 13 दिसंबर, 1989 को पेन्सिल्वेनिया के रीडिंग में जन्मीं टेलर के पिता स्कॉट किंग्सले स्विफ्ट फाइनेंशियल एडवाइजर थे और मां एंड्रिया स्विफ्ट होममेकर हैं. टेलर का एक छोटा भाई भी है, जिसका नाम ऑस्टिन है. उन्होंने शुरुआती पढ़ाई अलवेर्निया मोंटेसरी स्कूल से की और फिर उनका परिवार व्योमिसिंग, पेन्सिल्वेनिया चला गया. टेलर को बचपन से ही गाने का शौक था और वे लिखने में भी इंटरेस्ट रखती थीं.
उन्होंने छोटी उम्र में ही संगीत में इंटरेस्ट दिखाना शुरू कर दिया था. सिर्फ 9 साल की उम्र में टेलर ने नेशनल पोएट्री कॉन्टेस्ट जीता, जिससे उनकी राइटिंग टैलेंट सामने आया. इसके बाद उन्होंने थिएटर में भी इंटरेस्ट लेना शुरू किया और एक यूथ थिएटर एकेडमी में परफॉर्म करने लगीं. गाने और अभिनय की सीख लेने के लिए वे न्यूयॉर्क जाने लगीं और वहां वीकेंड्स पर छोटे-मोटे इवेंट्स में गाया करती थीं. 11 साल की उम्र में वे अपनी मां के साथ नैशविल की एक रिकॉर्डिंग कंपनी में गईं.
हालांकि, वहां उनकी आवाज को रिजेक्ट कर दिया गया, जिससे वे काफी निराश हुईं. इसके बाद टेलर ने हार नहीं मानी और 12 साल की उम्र में गिटार सीखना शुरू किया. उन्होंने अपना पहला गाना 'लकी यू' लिखा, जो उनके टैलेंट को दिखाता है. 2003 में उन्होंने म्यूजिक मैनेजर डैन डायमेट्रो के साथ काम करना शुरू किया और आरसीए रिकॉर्ड्स के लिए कई गाने रिकॉर्ड किए. 13 साल की उम्र में उनका म्यूजिक करियर शुरू हुआ. कुछ समय बाद, नैशविल म्यूजिक कंपनी उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया.
इसी कंपनी ने उन्हें रिजेक्ट किया था. 2005 में टेलर ने 'बिग मशीन रिकॉर्ड्स' के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और अपने पहले स्टूडियो एल्बम पर काम करना शुरू किया. 2006 में उनका पहला एल्बम 'टेलर स्विफ्ट' रिलीज हुआ, जिसमें 11 गाने थे. ये एल्बम बिलबोर्ड टॉप 200 में 5वें स्थान पर पहुंचा और 157 हफ्तों तक चार्ट पर बना रहा. उस समय उनकी उम्र सिर्फ 16 साल थी, लेकिन उन्होंने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया. इस एल्बम ने उन्हें कई अवॉर्ड्स दिलाए.
इसके बाद उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ने लगी. 2008 में उनका दूसरा एल्बम 'फियरलेस' रिलीज हुआ, जो जबरदस्त हिट साबित हुआ. 2009 में ये एल्बम सबसे ज्यादा बिकने वाली एल्बम बन गई. टेलर ने 2010 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में कई अवॉर्ड जीते. 2009 में उन्होंने फिल्म 'वैलेंटाइन्स डे' से एक्टिंग डेब्यू किया और धीरे-धीरे टीवी शोज और इवेंट्स में भी नजर आने लगीं. इसके बाद उनके एल्बम 'स्पीक नाउ', 'रेड', '1989' और 'रेप्युटेशन' रिलीज हुए, जिनको दुनियाभर में जबरदस्त सफलता मिली. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी फीस $3.75 मिलियन से $7.45 मिलियन (लगभग 30 करोड़ से 60 करोड़ रुपये) के बीच है.
टेलर स्विफ्ट ने अपने 19 साल के करियर में 500 से ज्यादा अवॉर्ड्स जीते हैं, जिनमें 14 ग्रैमी अवॉर्ड्स, 40 अमेरिकन म्यूजिक अवॉर्ड्स और 49 बिलबोर्ड म्यूजिक अवॉर्ड्स शामिल हैं. इसके अलावा, उन्होंने 118 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. अब तक टेलर ने लगभग 252 गाने लिखे और गाए हैं और 300 से ज्यादा गा चुकी हैं, जिनमें स्टूडियो एल्बम, कवर सॉन्ग, हॉलिडे गाने और लाइव रिकॉर्डिंग्स शामिल हैं. मौजूदा समय में उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.6 बिलियन डॉलर (139,216 करोड़ रुपये) है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़