Most Expensive Party: उस समय ईरान की अर्थव्यवस्था पहले से ही संघर्ष कर रही थी और इस फिजूलखर्ची ने जनता को और भड़का दिया. लोग गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे थे जबकि राजा ने इतनी महंगी पार्टी आयोजित की थी. इसका परिणाम यह हुआ कि गुस्सा और असंतोष तेजी से बढ़ने लगा.
जब भी कुछ मन मुताबिक घटना होती है तो लोग पार्टी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐसी पार्टी हुई थी जिसे अब तक की सबसे महंगी पार्टी माना जाता है. इस पार्टी के चलते एक सरकार गिर गई थी. यह पार्टी साल 1971 में ईरान में हुई थी. उस समय ईरान पर शाह मोहम्मद रजा पहलवी का शासन था और देश पश्चिमी संस्कृति से प्रभावित था. इस पार्टी की भव्यता और अपार खर्च के कारण इसे इतिहास की सबसे चर्चित पार्टियों में गिना जाता है. इस पार्टी के किस्से काफी मजेदार हैं.
असल में इंटरनेशन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान के शाह ने 1971 में पर्सेपोलिस में फारसी साम्राज्य की 2500 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए यह भव्य आयोजन किया था. इसमें दुनिया भर के 65 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इस आयोजन पर लगभग 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर लगभग 843 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए थे. इसे इतना आलीशान बनाया गया था कि रेगिस्तान में मेहमानों के लिए एक अस्थायी टेंट सिटी बनाई गई थी.
इतना ही नहीं बताया जाता है कि इस पार्टी के लिए 18 टन खाना विदेशों से मंगवाया गया था और 100 विमानों का इस्तेमाल आने-जाने के लिए किया गया था. यह एक ऐसा आयोजन था जिसे पूरी दुनिया ने देखी और इसकी भव्यता पर हैरानी जताई. हालांकि इस अत्यधिक खर्चीले आयोजन के चलते ईरान की जनता में शाह के खिलाफ नाराजगी बढ़ने लगी. और फिर वो हुआ जिसका अंदाजा नहीं था.
उस समय ईरान की अर्थव्यवस्था पहले से ही संघर्ष कर रही थी और इस फिजूलखर्ची ने जनता को और भड़का दिया. लोग गरीबी और बेरोजगारी से जूझ रहे थे जबकि राजा ने इतनी महंगी पार्टी आयोजित की थी. इसका परिणाम यह हुआ कि शाह के खिलाफ गुस्सा और असंतोष तेजी से बढ़ने लगा. इस असंतोष ने 1979 की ईरानी क्रांति को जन्म दिया.
यह भी कई रिपोर्ट्स में जिक्र है कि अयातुल्ला खुमैनी के नेतृत्व में जनता ने शाह को सत्ता से बेदखल कर दिया तह. इसके बाद पूरे देश को इस्लामिक गणराज्य घोषित कर दिया. उस समय दुनियाभर के न्यूजपेपर्स और आउटलेट में खबर छपी थी कि इतिहास की सबसे महंगी पार्टी का आयोजन करने वाले शाह को अपनी गद्दी गंवानी पड़ी और यह घटना एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मोड़ बन गई. इसकी चर्चा गाहे बगाहे होती रहती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़