Advertisement
trendingPhotos2759532
photoDetails1hindi

100 कमरे वाला 'सोने का महल', 500 लग्जरी कारें और ₹330 करोड़ का जहाज...कतर के शेख की रईसी देख फटी रह गई डोनाल्ड ट्रंप की आंखें


Donald Trump Qatar Saudi UAE Visit: कतर के दौरे पर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के महल पहुंचे तो उसे निहारते रह गए. दोहा स्थित इस महल की खूबसूरती देख डोनाल्ड ट्रंप तक हैरान रह गए. महल की तारीफ किए बिना वो रह नहीं सके.

Tamim bin Hamad Al Thani Palace

1/9
 Tamim bin Hamad Al Thani Palace

 

Tamim bin Hamad Al Thani Palace: कतर के दौरे पर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के महल पहुंचे तो उसे निहारते रह गए. दोहा स्थित इस महल की खूबसूरती देख डोनाल्ड ट्रंप तक हैरान रह गए. महल की तारीफ किए बिना वो रह नहीं सके. लग्जरी लाइफ और आलीशान महल में रहने वाले कतर के शेख तामिन बिन हमद अल-थानी का ये महल कल्पना से अधिक खूबसूरत है. महल के कोने-कोने में सोने की नक्काशी की गई है. सफेद मार्बल पर पीले सोने की कारीगरी इसे नायाब बनाती है.  

Tamim bin Hamad Al Thani Palace

2/9
 Tamim bin Hamad Al Thani Palace

Tamim bin Hamad Al Thani Palace: कतर के दौरे पर पहुंचे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब अमीर शेख तामिन बिन हमद अल-थानी के महल पहुंचे तो उसे निहारते रह गए. दोहा स्थित इस महल की खूबसूरती देख डोनाल्ड ट्रंप तक हैरान रह गए. महल की तारीफ किए बिना वो रह नहीं सके. लग्जरी लाइफ और आलीशान महल में रहने वाले कतर के शेख तामिन बिन हमद अल-थानी का ये महल कल्पना से अधिक खूबसूरत है. महल के कोने-कोने में सोने की नक्काशी की गई है. सफेद मार्बल पर पीले सोने की कारीगरी इसे नायाब बनाती है.  

दुनिया का सबसे महंगा घर

3/9
 दुनिया का सबसे महंगा घर

  राजा-महाराजाओं के कई महलों और किलाओं के बारे में आपने पढ़ा और सुना होगा, लेकिन कतर के शेख के इस महल के आगे सब फीके हैं. रॉयल पैलेस को दुनिया के सबसे महंगे घर में से एक माना जाता है.  100 से ज्यादा बेडरूम और 500 गाड़ियों की पार्किंग वाले इस महल को शेख तामिन बिन हमद अल-थानी ने अपने परिवार के साथ रहने के लिए बनवाया है.  

 

सोने का महल

4/9
 सोने का महल

 

अमीर कतर का सर्वोच्च शासक होते हैं. शेख तमीम बिन हमद अल थानी को 2013 में यह उपाधि दी गई थी.  अमीर अपने परिवार के साथ ऐशो-आराम की तमाम सुविधाओं से मौजूद इस महल में रहते हैं.  

महल की कीमत

5/9
 महल की कीमत

 

तमीम अपने परिवार के साथ दोहा रॉयल पैलेस में रहते हैं, जिसकी कीमत करीब 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर है के करीब है, महल में 100 से ज्यादा कमरे, बॉलरूम , स्विमिंग पूल, गार्डन, इनडोर-आउटडोर स्टेडियम, टेनिस कोर्ट जैसी तमाम सुविधाएं मौजूद है. दोहा रॉयल पैलेस के अधिकांश हिस्सों में सोने की नक्काशी भी की गई है

दुनिया का सबसे महंगा यार्ट

6/9
 दुनिया का सबसे महंगा यार्ट

 

तमीम के पास दुनिया का सबसे महंगा और आलीशान याट है, जिसकी कीमत 3.3 अरब रुपए है.इस याट पर एक हेलीपैड के साथ-साथ 90 मेहमानों के रहने की सुविधा है.   शेख तमीम महीने के कुछ दिन अपनी याट पर बिताते हैं, जिसका नाम काटारा (Katara) है . 

प्राइवेट एयरलाइन के भी मालिक

7/9
 प्राइवेट एयरलाइन के भी मालिक

 

सिर्फ याट ही नहीं शेख के पास खुद का प्राइवेट एयरलाइन भी है. साल 1977 में ‘कतर अमीरी एयरलाइन’ कतर के शेख की है. इसका इस्तेमाल सिर्फ रॉयल फैमिली और सरकार के टॉप अफसरों के द्वारा ही किया जाता है.  इस एयरलाइन के पास काम से कम 14 जहाज हैं, जिनमें तीन बोइंग 747 भी शामिल हैं. हर जहाज की कीमत 400 मिलियन डॉलर से अधिक है.  

दुनिया के टॉप-10 अमीर फैमिली

8/9
 दुनिया के टॉप-10 अमीर फैमिली

 

कतर के अमीर शेख दुनिया के नौवें सबसे अमीर राजा हैं. उनकी कुल संपत्ति 335 अरब डॉलर के करीब है. तमीम अपने परिवार के साथ दोहा के रॉयल पैलेस में रहते हैं.   शेख के पास आइकोनिक बिल्डिंग Shard और लग्जरी डिपार्टमेंट स्टोर Harrods से लेकर जर्मनी की दिग्गज ऑटो कंपनी फॉक्सवैगन और ब्रिटिश एयरवेज में हिस्सेदारी है.  

3 बीवियां, 13 बच्चे

9/9
 3 बीवियां, 13 बच्चे

 

शेख तमीम की तीन शादियां हुी है और तीन बीवियों से उनके13 बच्चे हैं. परिवार के साथ वो महल में लग्जरी लाइफ जीते हैम. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;