Advertisement
trendingPhotos2952087
Hindi NewsPhotosबंजी-जंपिंग से लेकर कॉफी तक, चीन के इस ऊंचे पुल पर मिलेंगी धांसू सुविधाएं, दिखेगा गजब का नजारा!
photoDetails1hindi

बंजी-जंपिंग से लेकर कॉफी तक, चीन के इस ऊंचे पुल पर मिलेंगी धांसू सुविधाएं, दिखेगा गजब का नजारा!

दुनिया का सबसे ऊंचा पुल चीन में है. इस पूल से 2 घंटे का सफर 2 मिनट का हो गया है. इस पूल को हाल ही में पब्लिक के लिए खोला गया है. इस पुल को हुआजियांग ग्रांड कैन्यन ब्रिज नाम है. वहीं अब यह ब्रिज यातायात के लिए खुल गया है. बेइपान नदी से 625 मीटर ऊपर बना है. यह इंजीनियरिंग चमत्कार दुनिया का सबसे ऊंचा पुला है. 

 

3 साल में हुआ बनकर तैयार

1/5
3 साल में हुआ बनकर तैयार

इस पुल को बनाने में लगभग साढ़े तीन साल का समय लगा है. यह पुल 2,890 मीटर लंबा है. यह पुल दुनिया का सबसे ऊंचा पुल और पहाड़ी क्षेत्र में बना सबसे फैला हुआ पुल है. 

 

समय लगेगा कम

2/5
समय लगेगा कम

इस पुल की मदद से 2 घंटे का रास्ता अब केवल 2 मिनट में तय किया जा सकता है. 

 

पुल का किया परीक्षण

3/5
पुल का किया परीक्षण

25 अगस्त को पूल पर यातायात शुरू होने से पहले अंतिम चरण का परीक्षण किया है. परीक्षण में टावरों, केबलों, मुख्य स्पैन और सस्पेंडर्स और तनाव मापने के लिए लगभग 3 हजार टन वजन वाले 96 ट्रक को डेक पर चलाया गया. 

 

 

कॉफी के साथ व्यू

4/5
कॉफी के साथ व्यू

नदी से 2,600 फ़ीट ऊपर पुल पर कॉफी का सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा आप चटपटे फूड्स का लुत्फ उठा सकते हैं. मनमोहक चट्टान, गहरी घाटियों, हरी-भरी पहाड़ियों से गिरते गरजते झरनों के बीच कॉफी पीना बेहद मनमोहक हो सकता है. 

 

 

बंजी-जंपिंग

5/5
 बंजी-जंपिंग

इस पुल से ना केवल खूबसूरत नजारा बल्कि पुल पर आप बंजी जंपिंग का भी आनंद ले सकते हैं. यहां पर बंजी-जंपिंग स्टेशन भी है. यहां पर आप स्काईडाइविंग और पैराग्लाइडिंग का अनुभव भी ले सकते हैं. 

 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़