Advertisement
trendingPhotos2558734
photoDetails1hindi

दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल, कीमत जानकर भूल जाएंगे गणित! दाम है- 5500000000 रुपये

Worlds Worlds most expensive missile: कई दशकों से अमेरिका और रूस जैसे तमाम देशों के बीच घातक हथियार बनाने की होड़ लगी है. सबसे शक्तिशाली देशों की सूची में भारत टॉप 5 में है. अपने देश में भी तमाम खतरनाक एडवांस हाईपरसोनिक गाइडेड मिसाइलों समेत घातक हथियार बनाने का काम हो रहा है. हालांकि इससे पहले आपने एडवांस हथियारों की यूएसपी में उनकी मारक क्षमता पर ही गौर किया होगा, इससे इतर क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसे हथियारों का कीमत में दुनियाभर के कई देशों के लोगों का साल भर का राशन आ जाएगा. जाहिर है बात दुनिया के सबसे घातक के साथ सबसे महंगे हथियार की भी हो रही है. इसलिए सस्पेंस खत्म करते हुए आपको उसका नाम और कीमत बताते हैं.

सबसे महंगी मिसाइल लेकिन फेलियर का रिकॉर्ड

1/6
सबसे महंगी मिसाइल लेकिन फेलियर का रिकॉर्ड

दुनिया की सबसे महंगी मिसाइल का नाम ट्राइडेंट हैं. यह इतनी घातक है कि किसी देश का दुनिया के नक्शे से नामोनिशान मिटा सकती है.

2/6

ट्राइडेंट मिसाइलों के परीक्षण दुर्लभ होते हैं. ट्राइडेंट मिसाइलों की कीमत बहुत ज़्यादा है. हर मिसाइल की कीमत 20 मिलियन पाउंड तक हो सकती है. कई देशों ने इस मिसाइल का अपना वर्जन लॉन्च करने की कोशिश की. लेकिन अमेरिका वाली मिसाइल की बात ही कुछ और है.

3/6

इस घातक मिसाइल को पनडुब्बी से लॉन्च किया जा सकता है.

4/6

ट्राइडेंट मिसाइलों के संचालन और रखरखाव पर हर साल अरबों पाउंड खर्च आता है.

 

5/6

ये मिसाइल बहुत महंगी है. इससे जुड़ी सबसे हैरतअंगेज बात आपको बताएं तो इसी साल बीबीसी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्राइडेंट मिसाइल का लगातार दूसरा परीक्षण असफल रहा था. इससे पहले 2016 में भी फ्लोरिडा के अटलांटिक तट पर एक रॉकेट अपने रास्ते से भटक गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाद में इसकी समस्या को तोड़ निकाल लिया गया. आज इसे सबसे कामयाब मिसाइल माना जाता है.

6/6

ट्राइडेंट मिसाइलल (Trident missile ) को अमेरिकी हथियार निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने बनाया है. इसकी अनुमानित कीमत करीब 5500000000 रुपये है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़