Advertisement
trendingPhotos2957389
Hindi NewsPhotosक्रिकेट का सबसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड! दुनिया के वो अभागे बल्लेबाज जिन्होंने चौके तो खूब लगाए, लेकिन कभी नहीं लगा पाए छक्का
photoDetails1hindi

क्रिकेट का सबसे अजीबोगरीब रिकॉर्ड! दुनिया के वो अभागे बल्लेबाज जिन्होंने चौके तो खूब लगाए, लेकिन कभी नहीं लगा पाए छक्का

क्रिकेट में जब से T20 फॉर्मेट आया है, तब से बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री लगाना काफी आसान हो गया है. हालांकि इस फॉर्मेट में तेजी के रन बनाने का दवाब भी बल्लेबाजों पर होता है.

1/6

क्रिकेट में जब से T20 फॉर्मेट आया है, तब से बल्लेबाजों के लिए बाउंड्री लगाना काफी आसान हो गया है. हालांकि इस फॉर्मेट में तेजी के रन बनाने का दवाब भी बल्लेबाजों पर होता है. हालांकि वनडे में बल्लेबाजों के पास खेलने के लिए समय होता है और इस फॉर्मेट में कई दोहरे शतक भी लगे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी भी रहे हैं, जो अपने पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं मार पाए हैं. 

मनोज प्रभाकर (भारत)

2/6
मनोज प्रभाकर (भारत)

1984 से 1996 तक भारतीय टीम के लिए खेलने वाले प्रभाकर भारतीय टीम के एक जाने-माने ऑलराउंडर थे, जो सलामी बल्लेबाज के साथ-साथ मीडियम गेंदबाज भी थे. उन्होंने अपने 130 एकदिवसीय मैचों की 98 पारियों में 1,858 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 11 अर्धशतक शामिल थे. इतने रन बनाने, शतक जड़ने और एक सलामी बल्लेबाज होने के बावजूद, वह अपने पूरे वनडे करियर में एक भी गेंद को हवाई रास्ते से बाउंड्री के पार नहीं भेज पाए.

ज्योफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड)

3/6
ज्योफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के सबसे मशहूर बल्लेबाजों में से एक ज्योफ्री बॉयकॉट को उनकी ठोस टेक्निक और मैराथन पारियों के लिए जाना जाता था. उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर में 1,000 से अधिक रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे.वह अपनी पूरी वनडे पारी में कभी भी छक्का नहीं मार पाए, जो उस युग में लंबी पारियों पर जोर देने वाली उनकी क्लासिक बल्लेबाजी स्टाइल को दर्शाता है.

कैलम फर्गुसन (ऑस्ट्रेलिया)

4/6
कैलम फर्गुसन (ऑस्ट्रेलिया)

2009 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कैलम फर्गुसन ने कुल 30 वनडे मैच खेले. उन्होंने 40 से अधिक के औसत से 663 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे. मध्यक्रम के बल्लेबाज होने और एक तेज-तर्रार टीम का हिस्सा होने के बावजूद, फर्गुसन अपने वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं मार सके.

थिलन समरवीरा (श्रीलंका)

5/6
थिलन समरवीरा (श्रीलंका)

श्रीलंका के स्टाइलिश और भरोसेमंद बल्लेबाज समरवीरा ने श्रीलंका के लिए 53 एकदिवसीय मैचों का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने 42 पारियों में 862 रन बनाए, जिसमें दो शतक भी शामिल थे. हालांकि यह श्रीलंकाई बल्लेबाज अपने पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं लगा सका, जिससे पता चलता है कि उन्होंने हमेशा गेंद को जमीन के रास्ते ही बाउंड्री तक पहुंचाने पर जोर दिया.

डियॉन इब्राहिम (जिम्बाब्वे)

6/6
डियॉन इब्राहिम (जिम्बाब्वे)

जिम्बाब्वे के प्रमुख बल्लेबाजों में से एक डियॉन इब्राहिम ने अपने देश के लिए कुल 82 वनडे मैच खेले. उन्होंने इन मैचों में एक शतक और चार अर्धशतक जड़े थे. एक लंबी पारी खेलने की क्षमता रखने वाले इब्राहिम भी उन चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल हैं, जो अपने पूरे वनडे करियर में एक भी छक्का नहीं मार पाए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़