बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल ने अपने फिल्मी करियर में कुछ ऐसी गलतियां की है, जिसका अफसोस शायद उन्हें जिंदगी भर रहेगा. एक्टर ने करण अर्जुन से लेकर ये जवानी है दीवानी समेत कई फिल्में रिजेक्ट की हैं.
बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल अपनी वेब सीरीज आश्रम 3 के चलते खबरों में बने हुए हैं. इस सीरीज के पिछले दोनों पार्ट को लोगों ने खूब पसंद किया था. बॉबी के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने कई ऐसे प्रोजेक्ट्स ठुकरा दिए थे जिसका मलाल उन्हें ताउम्र रहेगा। इस रिपोर्ट में एक नजर डालिए बॉबी देओल की रिजेक्टेड फिल्मों पर....
सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर की फिल्म एक विवाह ऐसा भी के मेकर्स ने पहले बॉबी देओल को अप्रोच किया था। इस फिल्म की कहानी और गानों को लोगों ने खूब पसंद किया था. बॉबी ने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था.
फिल्म करण-अर्जुन का ऑफर सबसे पहले बॉबी देओल और सनी देओल को मिला था. इस फिल्म को बॉबी ने रिजेक्ट कर दिया था। बाद में मेकर्स ने इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान को कास्ट किया था. बता दें कि करण-अर्जुन का नाम 1995 की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हुआ था.
आलिया भट्ट के करियर की सफल फिल्मों से एक हाईवे का ऑफर बॉबी को मिला था। इस फिल्म को बॉबी देओल ने किस वजह से रिजेक्ट किया था, ये बात आज तक साफ नहीं हुई.
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म जब वी मेट को लोग खूब पसंद करते हैं. इस रॉम-कॉम फिल्म में शाहिद और करीना कपूर की जबरदस्त केमेस्ट्री ने तो आग ही लगा दी थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहिद से पहले इस फिल्म का ऑफर बॉबी को मिला था.
साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म युवा का ऑफर भी बॉबी देओल ठुकरा चुके हैं. बॉबी ने इस फिल्म का ऑफर इस वजह से ठुकराया था क्योंकि वह 3 हीरो वाली फिल्म में काम नहीं करना चाहते थे. इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबेरॉय और अभिषेक बच्चन ने अहम रोल अदा किया था.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ये जवानी है दीवाना का ऑफर बॉबी देओल को दिया था. बॉबी को साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर के दोस्त बनने का ऑफर मिला था. उस वक्त बॉबी फिल्म यमला पगला दीवाना 2 साइन कर चुके थे, जिसके चलते उन्हें अयान की फिल्म का ऑफर ठुकराना पड़ा.
बॉबी देओल को इस मल्टीस्टारर फिल्म का भी ऑफर आया था. एक्टर ने इस फिल्म का ऑफर मिनटों में ठुकराया था.
बॉबी देओल को एक और मल्टी स्टारर फिल्म का ऑफर मिला था और इसका नाम है मिशन इस्तांबुल. ये फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़