सोशल मीडिया पर टीवी एक्ट्रेस अशनूर कौर ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखने के बाद कुछ लोग उन्हें ताने मार रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?
टीवी हो या फिर फिल्म इंडस्ट्री...यहां से जुड़े लोग आए दिन ट्रोलिंग का सामना करते हैं. अब टीवी के पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अशनूर कौर इसका शिकार हुई हैं. दरअसल एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके लिए उन्हें खूब सुनाया जा रहा है. चलिए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला?
ये रिश्ता क्या कहलाता है में छोटी नायरा का रोल प्ले कर चुकी अशनूर कौर सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने नए फोटोशूट की झलक दिखाई है. अशनूर ने कुल 5 फोटो शेयर की है.
नई फोटोज में अशनूर बेहद ही स्टाइलिश लग रही हैं. सैटिन की ब्लैक टॉप के साथ एक्ट्रेस ने लाइट कलर की मिडी स्कर्ट को पेयरअप किया है. अशनूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस की इन फोटोज को जहां फैंस का खूब प्यार मिल रहा है, वहीं कुछ यूजर्स उन्हें ताने मार रहे हैं.
इन तस्वीरों में अशनूर एक कार में बैठी हुई हैं और कुछ लोग उनसे ड्राइविंग लाइसेंस दिखाने की बात कर रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में छोटी नायरा का रोल प्ले किया था. बाद में इस किरदार में शिवांगी जोशी नजर आई थीं. उस वक्त अशनूर काफी छोटी थी लेकिन यूजर्स को लग रहा है कि अशनूर अभी भी छोटी ही हैं. बता दें कि अशनूर कौर इस वक्त 20 साल की हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़