टीवी शो के मेकर्स कहानी में एकदम हटके ट्विस्ट लाने के लिए 3-6 महीने के गैप पर भी लीप लेने लगे हैं. इस मामले में ये रिश्ता क्या कहलाता है और गुम है किसी के प्यार में का नाम सबसे ऊपर है.
टीवी सीरियल्स की दुनिया अपने आप में ही अलग है. नए ट्विस्ट के साथ दर्शकों को लगातार एंटरटेन करने के लोड के बीच मेकर्स नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करते हैं. पिछले दो दशक से इंडियन टेलीविजन के तमाम शोज में कई बार लीप लिया गया है. कई बार तो ऐसा भी हुआ कि लीप लेते ही शो की टीआरपी आसमान भी छूने लगी है. वहीं कई बार ये एक्सपेरिमेंट फेल भी हुआ है. कुछ शो में तो लीप के चलते पूरी की पूरी स्टारकास्ट ही बदल गई. इस वजह से दर्शकों ने शो से दूरी भी बना ली. कुल मिलाकर ये कहना गलत नहीं होगा कि लीप लेने का फैसला काफी रिस्की होता है. तो चलिए जानते हैं कि आखिर वो कौन-कौन से टीवी शो हैं जिनमें कई बार लीप लिया गया.
राजन शाही के पॉपुलर और हिट टीवी शो अनुपमा में कई बार लीप लिया जा चुका है. कई लोग ये सोचेंगे कि आखिर इतने हिट शो के मेकर्स भी अनुपमा के चक्कर में पड़े हैं. आपको बता दें कि मेकर्स ने जब-जब रुपाली गांगुली स्टारर शो में लीप लिया है, तब-तब इसकी टीआरपी में उछाल देखने को मिला है.
एकता कपूर का सीरियल हो और लीप ना लिया जाए...ऐसा कैसे हो सकता है भला? टीवी की दुनिया में सबसे ज्यादा एक्सपेरिमेंट एकता ने ही किए है. उनके सुपरनैचुरल ड्रामा नागिन के 6वे सीजन में सबसे ज्यादा लीप लिया गया है. नागिन 6 में टीवी की पॉलुलर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश ने अहम रोल निभाया था.
दीपिका कक्कड़ के शो ससुराल सिमर का के मेकर्स खूब ट्रोल हुआ करते थे. इस शो के कई डंब ट्विस्ट और सीन्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. शो में कई बार बिना सिर-पैर के ट्विस्ट भी दिखाए गए और इसी बीच मेकर्स ने लीप पर लीप भी लिए.
जिस तरह से लीप की वजह से अनुपमा की टीआरपी पर बार बढ़ी है. वैसे ही ये रिश्ता क्या कहलाता है भी कई बार एक्सपेरिमेंट करके सफल साबित हुआ है. बता दें कि दोनों ही शो के प्रोड्यूसर राजन शाही हैं. खबरें हैं कि जल्द ही समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर इस शो में लीप आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो में 3 महीने का लीप आएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़