Advertisement
trendingPhotos2762252
photoDetails1hindi

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Maha Twist: 6 साल का लीप, 3 बड़े ट्विस्ट, अरमान की जिंदगी में आएगी 'दूसरी' औरत

टीवी के पॉपुलर सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 6 साल के लीप के चलते सुर्खियां बटोरनी शुरू की हैं. जानते हैं कि आखिर लीप के बाद रोहित पुरोहित और समृद्धि शुक्ला के शो में क्या-क्या नए ट्विव्स आएंगे?

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएंगे कई ट्विस्ट

1/5
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आएंगे कई ट्विस्ट

टीवी पर अभी भी कुछ ऐसे शोज हैं जो लंबे समय से लोगों को एंटरटेन करते आ रहे हैं. इनमें से एक है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है.' इस शो ने कई कलाकारों के करियर को आसमान तक पहुंचाया तो वहीं कुछ को नई पहचान दिलाई. अब इस शो में एक बार फिर से लीप आने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो में 6 साल का लीप आएगा. तो चलिए जानते हैं कि आखिर 

गिर रही है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी

2/5
गिर रही है 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीआरपी

बता दें कि बीते कुछ दिनों से राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की कहानी लोगों को बोरिंग लगने लगी थी. यही वजह है कि लगातार इसकी रेटिंग पर असर पड़ा है. देखते ही देखते समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर शो की टीआरपी गिरती ही गई है. बीते हफ्ते ये शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहा है. वहीं इसकी रेटिंग 1.6 रही है. एक वजह गिरती टीआरपी भी है कि आनन-फानन में मेकर्स ने शो की कहानी को पूरी तरह से बदलने का फैसला लिया. 

 

लीप के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी 2 एंट्री

3/5
लीप के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में होगी 2 एंट्री

पहले खबरें आई थी कि राजन शाही के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में रुहीन अली की एंट्री होगी. वहीं अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि शो में लीप के बाद एक नहीं बल्कि दो-दो नई एंट्री होने वाली है. इन 2 नई एंट्री से शो की कहानी ऊपर से नीचे पूरी तरह से पलट जाएगी. 

अरमान की जिंदगी में आएगी नई लड़की

4/5
अरमान की जिंदगी में आएगी नई लड़की

रिपोर्ट्स पर गौर करें तो रुहीन अली इस शो के जरिए एक्टिग वर्ल्ड में एंट्री मारने जा रही हैं. रुहीन इस शो में अरमान की जिंदगी में आने वाली दूसरी और का किरदार निभाएंगी. बता दें कि लीप के बाद अरमान और अभिरा दोनों ही अलग-अलग शहर में रहेंगे. अब देखना होगा कि दूसरी औरत की एंट्री के बाद अरमान की जिंदगी में कैसे उथल-पुथल मचेगी? वहीं जब अभिरा को इसकी भनक लगेगी तो वो किस तरह से रिएक्ट करेगी?

 

पूरी तरह से बदल जाएगा अरमान

5/5
पूरी तरह से बदल जाएगा अरमान

एक इंटरव्यू के दौरान रोहित पुरोहित ने बताया है कि 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में उनका किरदार अरमान लीप के बाद पूरी तरह से बदल जाएगा. बता दें कि लीप के बाद अरमान अपनी बेटी के साथ रहेगा. दूसरी ओर अभिरा एकदम अकेली पड़ जाएगी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;