Advertisement
trendingPhotos2828035
photoDetails1hindi

Youngest IAS: ये हैं देश के सबसे युवा IAS, महज 21 की उम्र में क्रैक किया UPSC, पहले प्रयास में रचा इतिहास

Youngest IAS Ansar Shaikh Ahmed: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है. हर साल आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लाखों कैंडिडेट प्रयास करते हैं, लेकिन कुछ ही अपने पहले अटेंप्ट में सफल हो पाते हैं. कई कैंडिडेट्स तो ऐसे होते हैं, जो सालों-साल प्रयास करने के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको देश के सबसे युवा आईएएस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों का सामना करते हुए न सिर्फ यूपीएससी क्रैक किया. बल्कि, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पद पर भी नियुक्त हुए. 

 

IAS अंसार शेख अहमद

1/5
IAS अंसार शेख अहमद

हम बात कर रहे हैं आईएएस अंसार शेख अहमद की, जो मूल रूप से महाराष्ट्र के जालना जिले के मराठवाड़ा क्षेत्र के एक छोटे से गांव शेल के रहने वाले हैं. अंसार काफी गरीब परिवार से आते हैं. उनके पिता यूनुस शेख अहमद ऑटो रिक्शा चलाते थे और मां खेत में काम करती थी.

 

आईएएस बनना सपना

2/5
आईएएस बनना सपना

अंसार बच्चपन से ही पढ़ने लिखने में काफी होशियार थे. वो जानते थे कि आर्थिक हालात खराब होने के कारण वो महंगी पढ़ाई नहीं कर पाएंगे. इसलिए उन्होंने शुरू से ही ठान रखा था कि वो आईएएस बनेंगे. 

 

लक्ष्य

3/5
लक्ष्य

संसाधनों की कमी होने के बावजूद अंसार ने कभी पढ़ाई से मुंह नहीं मोरा. वो दिन-रात पढ़ाई किया करते थे. उनके जीवन का एक ही लक्ष्य था आईएएस बनना. 

 

पहले अटेंप्ट में सफलता

4/5
पहले अटेंप्ट में सफलता

अंसार की कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम रहा कि उन्होंने यूपीएससी के पहले ही अटेंप्ट में सफलता हासिल की. उन्होंने ऑल इंडिया रैंक 361वां प्राप्त किया. 

 

लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा

5/5
लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा

मात्र 21 की उम्र में अंसार का चयन आईएएस के लिए हुआ. अंसार का सफर और सफलता लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो अपने साथ अपने परिवार वालों के लिए कुछ करने का जुनून रखते हैं. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;