लोकसभा चुनावों से पहले सपा-बसपा का गठबंधन, ममता बनर्जी ने किया स्वागत
Advertisement
trendingNow1488169

लोकसभा चुनावों से पहले सपा-बसपा का गठबंधन, ममता बनर्जी ने किया स्वागत

ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सपा और बसपा के गठबंधन का मैं स्वागत करती हूं.

ममता बनर्जी ने सपा-बसपा गठबंधन का स्वागत किया.(फाइल फोटो)

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले उत्तर प्रदेश में शनिवार को बने सपा-बसपा गठबंधन का स्वागत किया. ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, ''आगामी लोकसभा चुनावों से पहले सपा और बसपा के गठबंधन का मैं स्वागत करती हूं.'''तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष भाजपा की मुखर आलोचक रही हैं. आगामी लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबले के लिए विपक्षी गठबंधन के निर्माण की कोशिश में वह पिछले एक साल से देश में भ्रमण कर रही हैं. 

इससे पहले बनर्जी ने अहम माने जाने वाले उत्तर भारतीय राज्य उत्तर प्रदेश से भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिये समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन का सुझाव दिया था. उत्तर प्रदेश से संसद के निचले सदन में 80 सांसद चुनकर आते हैं. लखनऊ में शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में अपने गठबंधन की घोषणा की.

Trending news