गुजरात: एक ही दिन में कांग्रेस को डबल झटका, एक और विधायक साबरिया ने दिया इस्तीफा
topStories1hindi504839

गुजरात: एक ही दिन में कांग्रेस को डबल झटका, एक और विधायक साबरिया ने दिया इस्तीफा

एक ही दिन में सौराष्ट्र के दो बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़ने से पार्टी में खलबली मची हुई है.

गुजरात: एक ही दिन में कांग्रेस को डबल झटका, एक और विधायक साबरिया ने दिया इस्तीफा

अहमदाबाद: गुजरात में कांग्रेस को एक ही दिन में दोहरा झटका लगा है. एक और विधायक परसोत्तम साबरिया ने इस्तीफा दे दिया है. पुरुषोत्तम धरंगधरा विधानसभा सीट से विधायक हैं. अल्पेश ठाकोर की वजह से साबरिया को टिकिट मिला था. सिंचाई घोटाले में जमानत पर चल रहे साबरिया ने राज्य के मंत्री जयंती कवाडिया को हराया था.


लाइव टीवी

Trending news