पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा को भी पोस्टर में जगह दी गई है.
Trending Photos
नई दिल्ली: काफी मंथन के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर से सोनिया गांधी पर विश्वास जताया है. कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से सोनिया गांधी को कांग्रेस का अंतरिम अध्यक्ष चुना. सोनिया गांधी के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस मुख्यालय में रौनक बढ़ गई है. पार्टी मुख्यालय के बाहर पोस्टर और होर्डिंग्स लगना शुरू हो गया है.
पार्टी मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में सोनिया गांधी के अलावा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा को भी पोस्टर में जगह दी गई है. होर्डिंग में लिखा है, 'श्रीमति सोनिया गांधी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की अंतरिम अध्यक्ष बनाये जाने पर हार्दिक बधाई'.
Delhi: Hoarding, congratulating Sonia Gandhi on becoming the Congress Interim President, with pictures of Rahul Gandhi, Priyanka Gandhi Vadra and Robert Vadra on it, seen outside party Headquarters. pic.twitter.com/PpZrmBBu6J
— ANI (@ANI) August 14, 2019
ये पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को इस तरह कांग्रेस के पोस्टर या होर्डिंग्स में जगह मिली है. लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे थे, जिसमें लिखा था- 'रॉबर्ट वाड्रा जी मुरादाबाद संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के लिए आपका स्वागत है.'
लाइव टीवी देखें
आपको बता दें कि शनिवार को देर रात सोनिया गांधी को कांग्रेस का नया अंतरिम अध्यक्ष बना दिया गया. हालांकि उनकी नियुक्ति कई सवालों को भी छोड़ गई. राहुल गांधी ने अपना पद छोड़ते हुए कहा था कि इस बार गांधी नेहरू परिवार से कोई अध्यक्ष नहीं बनेगा. लेकिन एक बार फिर से ये पद गांधी परिवार के पास ही गया.
पार्टी का कहना है कि सोनिया गांधी एक ऐसी आवाज हैं, जो पहले भी पार्टी का नेतृत्व सफलतापूर्वक कर चुकी हैं. वह एक टेस्टेड आवाज हैं. इसलिए हमने उन्हें चुना है. जब तक कांग्रेस अपना नया अध्यक्ष नहीं चुन लेती तब सोनिया गांधी इस जिम्मेदारी को संभालेंगी.