भारत-PAK के बीच चल रहे तनाव के बीच सऊदी के राजदूत ने PM मोदी से की मुलाकात
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में अपने ट्वीट में जानकारी दी.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: सऊदी अरब के राजदूत ने बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया . इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.
प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत में सऊदी अरब के राजदूत डा. सौद मोहम्मद अल साती ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की . ’’
सऊदी अरब के युवराज भी आए थे भारत दौरे पर
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह ही सऊदी अरब के युवराज मोहम्मद बिन सलमान भारत यात्रा पर आए थे . इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा के बाद मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि आतंकवाद और कट्टरपंथ साझा चिंता का विषय है और सऊदी अरब इस बारे में भारत एवं अन्य पड़ोसी देशों के साथ पूरा सहयोग करेगा .
(इनपुट भाषा से)