विकास दुबे एनकाउंटर का शिवसेना ने किया समर्थन, कार्रवाई पर सवालों को बताया गलत
Advertisement
trendingNow1708979

विकास दुबे एनकाउंटर का शिवसेना ने किया समर्थन, कार्रवाई पर सवालों को बताया गलत

संजय राउत ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाने  वालों की कड़ी निंदा की है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: कानपुर हत्याकांड (Kanpur Encounter) के मुख्य आरोपी और कुख्यात बदमाश विकास दुबे (Vikas Dubey) के एनकाउंटर का शिवसेना ने समर्थन किया है. शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा यूपी पुलिस की कार्रवाई पर सवाल ना उठाए जाएं. जिन गुंडों ने पुलिस की हत्या की उसपर सवाल उठना चाहिए, पुलिस पर नहीं. विकास दुबे का एनकाउंटर लॉ एंड आर्डर का सवाल था.

बताते चलें कि गैंगस्टर विकास दुबे को कल उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद देर शाम यूपी एसटीएफ की विकास की ट्रांजिट रिमांड लेकर सड़क के रास्ते कानपुर के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान कानपुर सीमा में दाखिल होते ही विकास ने सुरक्षाकर्मियों से बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की. इसी दौरान हाथापाई में गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इसमें कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गए.

इस मौके का फायदा विकास बंदूक लेकर सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग करता हुआ खेतों की तरफ भागने लगा. जहां सुरक्षाकर्मियों की जवाबी फायरिंग में वो घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने करीब 20 मिनट बाद उसे मृत घोषित कर दिया. ये पूरा वाक्य शुक्रवार तड़के करीब 7 बजे से 8 बजे का है. इस पूरी वारदात के बाद यूपी पुलिस की कार्रवाई पर उंगलियां उठने लगी है. विपक्ष ने सरकार पर तंज कसते हुए आरोपों की झड़ी लगा दी है. वहीं शिवसेना ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाने वालों की कड़ी निंदा करते हुए एनकाउंटर का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें:- विकास दुबे के एनकाउंटर के खिलाफ SC में दाखिल हुई याचिका, CBI जांच की मांग

Trending news