मोदी के मंत्री का केरल के मुख्यमंत्री पर तंज, कहा- विजयन गैलरी में खेल रहे
पिनारयी विजयन के ऐलान पर तंज कसते हुए विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को विजयन की निंदा की.
Trending Photos
)
तिरुवनंतपुरम: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) केरल में लागू नहीं करने के मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन (Pinarayi Vijayan) के ऐलान पर तंज कसते हुए विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने रविवार को विजयन की निंदा की और कहा कि वह गैलरी में खेल रहे हैं. सीएए के संसद में पारित किए जाने के दिन ही विजयन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह राज्य में लागू नहीं किया जाएगा.
मोदी सरकार में केरल से अकेले मंत्री मुरलीधरन ने कहा, "सीएए को संसद ने पारित किया है और राष्ट्रपति ने उस पर हस्ताक्षर किए हैं, फिर भी विजयन कहते हैं कि यह केरल में लागू नहीं होगा. यह और कुछ नहीं, लोगों का समर्थन हासिल करने का तरीका है."
जामिया हिंसा: बांग्लादेशी बरसा रहे थे पुलिस पर पत्थर, दिल्ली में करते हैं नशे का धंधा
मुरलीधरन ने कहा, "विजयन ने विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला के साथ हाथ मिलाया है. दोनों सड़कों पर उतर रहे हैं और हंगामा कर रहे हैं. यह सही नहीं है."
विजयन ने शुक्रवार को नए आदेश के साथ आने की बात कही है. इसके साथ ही केरल, पश्चिम बंगाल के साथ नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के अपडेशन से जुड़ी सभी गतिविधियों को रोकने वाला दूसरा राज्य हो जाएगा.